Old Couple Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिसमें से सैकड़ों वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. किसी भी वीडियो के वायरल होने का कोई क्राइटेरिया नहीं है, यहां कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है. ये सब कुछ यूजर्स पर डिपेंड करता कि कब कौन सा वीडियो उनके दिल को छू जाए. ऐसा ही एक वीडियो बिना किसी विशेष कारण के वायरल हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स पत्नी की एक बढ़िया तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहा है.


सोशल मीडिया पर एक स्वीट वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ओल्ड कपल को तमिलनाडु में आदियोगी शिव प्रतिमा के सामने दर्शन हेतु खड़े दिखाया गया है. वीडियो में आप नोटिस करेंगे कि कैसे ये बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी की एक परफेक्ट तस्वीर लेने के लिए परेशान है और इसके लिए वो काफी जतन करते हुए वीडियो में नजर आते है, जबकि इस दौरान उनकी पत्नी थोड़ा शरमा भी जाती हैं क्योंकि उनके आस-पास काफी भीड़ होती है.


वीडियो देखिए:






बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल


पत्नी-पत्नी के इस मनमोहक वीडियो को इंस्टाग्राम पर योग विद कुश नाम की आईडी से शेयर किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है और लोगों ने बुजुर्ग दंपति के इस वीडियो को "शुद्ध प्रेम" और "सच्चा प्रेम" जैसे  कॉम्प्लीमेंट देकर कमेंट बॉक्स भर दिया है.


ये भी पढ़ें: आदमी ने कौवे की निकाली आवाज तो सैकड़ों परिंदों से भर गया आसमान