Trending News: हनीमून किसी इंसान की जिंदगी का वो खास पल होता है जिसे हर कोई शानदार और यादगार बनाना चाहता है. लोग काफी पहले से हनीमून की तैयारी शुरू कर देते हैं. हनीमून की यादें इंसान के साथ ताउम्र रहती हैं. लेकिन जिस कपल से आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, उसके लिए हनीमून की यादें सबसे कड़वी यादों में से एक बनकर रह गई हैं. दरअसल इस कपल के साथ हनीमून पर कुछ ऐसा हुआ जिसे ये कपल कभी भी याद रखना नहीं चाहेगा, लेकिन घटना तो घट चुकी है और जहन में उतर चुकी है, अब यह किस्सा इस शख्स के दिमाग से नहीं निकल रहा है और उन्होंने इस किस्से को सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के साथ साझा किया है.


इंग्लैंड के विंसफोर्ड शहर के रहने वाले फ्रेजियर कैरोल की उम्र 30 साल है. उनकी एक बेहद क्यूट सी बेटी भी है. वे शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाए थे, इसलिए बेटी को साथ लेकर ही पत्नी के साथ हनीमून पर गए. हनीमून पर फ्रेजियर को अपने बढ़े हुए वजन के कारण बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. उस समय फ्रेजियर का वजन लगभग 171 किलो था. हनीमून पर जब फ्रेजियर पत्नी के साथ कैंडल लाइट डिनर के लिए तैयार हो रहे थे तो वह अपनी पैंट का बटन नहीं लगा पाए, जिसका कारण उनकी बढ़ी हुई तोंद थी. पैंट का बटन लगाने के लिए उन्हें अपनी पत्नी की मदद लेनी पड़ी.


आखिरकार पैंट का बटन लग गया और दोनों साथ में खाना खाने गए. लेकिन फ्रेजियर के दिमाग में यह बात घर कर गई कि उन्हें इस बात से काफी शर्मिंदगी महसूस हुई. हनीमून से पहले का हाल ये था कि फ्रेजियर अपने बढ़े हुए वजन के कारण अपनी पत्नी की किसी काम में मदद नहीं कर पाते थे. वे अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने में भी समर्थ नहीं थे और न हीं ज्यादा देर खड़े हो पाते थे.


यह भी पढ़ें: Watch: कूल स्टाइल में दिखा डॉगी, शान से लेटकर टीवी देखते हुए ऐसे ले रहा था चिप्स खाने का आनंद


हनीमून पर उठाई शर्मिंदगी बनी वरदान
हनीमून पर जो हुआ उसके बाद फ्रेजियर ने अपना वजन घटाने की शपथ ली और हनीमून से लौटने के बाद मात्र 18 महीनों के अंदर फ्रेजियर ने अपना 38 किलो वजन कम कर लिया. वजन घटाने के लिए उन्होंने साइक्लिंग और जिम को अपने रूटीन में शामिल किया. आज आलम ये है कि फ्रेजियर हर काम में अपनी पत्नी का हाथ बंटाने में समर्थ हैं और बेहद खुश भी हैं.






फ्रेजियर के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लोग हैरान
फ्रेजियर ने अपनी मेहनत और लगन से जो कमाल किया, उसे देखकर हर कोई हैरान है. मोटापे से परेशान कई लोग फ्रेजियर से फोन करके पूछते हैं कि आखिर उन्होंने ये कारनामा कैसे किया. इसके अलावा आज फ्रेजियर बॉक्सिंग क्लास भी चलाते है और लोंगो को फिट रहने में उनकी मदद करते हैं. 


यह भी पढ़ें: Watch: अपनी ही बच्ची की जान की दुश्मन बनी मां, भालू के बाड़े में फेंकी 3 साल की बच्ची