वैलेंटाइन डे पर पति ने अपनी पत्नी को कोई फूल, चॉकलेट या साड़ी नहीं बल्कि 49 करोड़ का गिफ्ट दिया. मजे की बात ये है कि शख्स ने गिफ्ट को कुछ दिनों पहले चंद रुपयों में एक दुकान से खरीदा था. बात को गोल-गोल घुमाने के बजाय सीधे मुद्दे पर आते हैं.


अमेरिका के एक शख्स ने वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले एक दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदा था. जब उसे पता चला कि वह लॉटरी जीत चुका है तो उसने इस टिकट को अपनी पत्नी को गिफ्ट कर दिया. अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली मारिया चिकास ने बताया कि जब उनके पति ने फोन पर उन्हें लॉटरी जीतने की बात बताई तो उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन वो सच बोल रहे थे. मारिया के पति ने उन्हें Extreme Millions Scratcher टिकट गिफ्ट किया था.


2937,600 लोगों ने खरीदा था लॉटरी का टिकट
रिपोर्ट के मुताबिक लॉटरी का यह टिकट  2937,600 लोगों ने खरीदा था. इतने लोगों में किसी एक की ही किस्मत चमकनी थी और किस्मत मारिया चकास और उनके परिवार पर मेहरबान हो गई. आज मारिया का परिवार  49 करोड़ का मालिक है.


 






कुल मिलाकर मिलने थे 75 करोड़ रुपए लेकिन मिले केवल 49 करोड़
लॉटरी का पैसा प्राप्त करने के लिए मारिया चकास के सामने दो विकल्प रखे गए थे, जिसमें एक विकल्प में था कि यदि मारिया 30 साल में अपना पैसा लेती हैं तो उन्हें पूरे 75 करोड़ रुपए मिलेंगे और यदि वह एकमुश्त अपना पैसा लेना चाहती हैं तो उन्हें 49 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकन मारिया ने एकमुश्त रकम लेने का विकल्प चुना.


जिस दुकान से खरीदा टिकट उसकी भी लगी लॉटरी
मारिया के पति ने जिनका नाम जाहिर नहीं किया गया है, ने In & Out Mart स्टोर से यह लॉटरी का टिकट खरीदा था. जिस स्टोर से यह लॉटरी का टिकट खरीदा था उसकी भी चांदी हो गई. आपको बता दें कि जो भी विनिंग लॉटरी बेचता है उसे वर्जीनिया लॉटरी की तरफ से तकरीबन 37 लाख रुपए दिए जाते हैं.


यह भी पढ़ें: 


अस्पताल से चोरी हुआ था नवजात बच्चा, 16 साल बाद इस तकनीक से मां-बाप ने बेटे को खोजा


पड़ोसियों ने मारे ताने तो ठेकेदार ने लिया चौंकाने वाला फैसला, बहू को ससुराल लाने के लिए भेजा हेलीकॉप्टर