Illicit Relationship: दोस्त की सहेली के साथ पति का था संबंध, बर्थ मार्क ने ऐसे खोल दिया राज
Birthmark: हैली ने कहा कि उसने इस बर्थ मार्क के बारे में अपनी सास से बात किया तो उन्होंने खानदानी बर्थ मार्क (Family Birthmark) होने की बात को माना. इसके बाद हैली के मन में शक की कोई गुंजाइश नहीं रही.
Husband Illicit Relationship was Caught Because of Birthmark: कहते हैं कि दुनिया में सबसे बड़ा रिश्ता दोस्ती (Friendship) का होता है. लेकिन, अपना दोस्त ही अगर धोखा दे तो व्यक्ति क्या कर सकता है? धोखा देने की ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को अपनी शादी से चार बच्चे थे और उसके पति का दूसरी महिला से संबंध (Illicit Relationship) था. महिला को पति के इस संबंध के बारे में तब पता चला जब उसने बच्चे के शरीर पर बर्थ मार्क (Birth Mark of a Child) देखा. हैरानी की बात यह थी कि वह दूसरी महिला और कोई नहीं बल्कि खुद महिला की सबसे अच्छी दोस्त थी.
अपनी कहानी टिकटॉक (Tik Tok) पर साझा करते हुए हेली @haileymae93 नाम की इस महिला ने बताया कि उसकी दोस्त मां बनने वाली थी. दोस्त ने महिला से डिलीवरी में शामिल होने को कहा जिससे उसने बड़ी खुशी के साथ स्वीकार कर लिया. लेकिन, बच्चे के जन्म के बाद उसके शरीर पर एक बर्थ मार्क (Birth Mark) था जिसे देखकर हैली चौंक गई. बच्चे के शरीर पर ऐसा बर्थ मार्क था जो हेली के बच्चों और पति के शरीर पर भी मौजूद था. यह बर्थ मार्क खानदानी बर्थ मार्क था. उसे यह देखकर समझ में आ गया कि इस बच्चे का बाप कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति है.
हैली ने वीडियो (Viral Video) में आगे कहा कि उसने इस बर्थ मार्क के बारे में अपनी सास से बात की तो उन्होंने खानदानी बर्थ मार्क (Family Birthmark) होने की बात को माना. इसके बाद हैली के मन में शक की कोई गुंजाइश नहीं रही. महिला ने कहा कि यह बेहद खास अनुभव था कि मैं बच्चे के जन्म से लेकर उसके पहले स्नान तक वहां मौजूद थी. लेकिन, वहीं खुशी गम में तब बदल गई जब उसे पता चला कि उसका पति और दोस्त मिलकर उसे धोखा दे रहे हैं. इसके बाद महिला ने अपनी दोस्त से पूछा तो उसने स्वीकार किया कि वह हैली के पति के साथ कई बार सो चुकी है और यह बच्चा हैली के पति का ही है.
ये भी पढ़ें-
Engineering College in Buxar: इंजीनियरिंग फीस के बदले गाय और बछिया लेता था कॉलेज, अब लगा ताला
Floating Theatre: कश्मीर के डल झील में बना एशिया का पहला तैरता थियेटर, देखें शानदार Video