Watch: टेट्रा पैकेट से दूध पीते समय पति ने किया पत्नी से प्रैंक, मजाकिया वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पति को पत्नी के साथ प्रैंक करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
![Watch: टेट्रा पैकेट से दूध पीते समय पति ने किया पत्नी से प्रैंक, मजाकिया वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी Husband pranks With wife while drinking milk from tetra packet Funny pranks With wife Husband wife pranks Watch: टेट्रा पैकेट से दूध पीते समय पति ने किया पत्नी से प्रैंक, मजाकिया वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/396ed2689735098662c6ae08d7651e6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन कई रोचक और मनोरंजक वीडियो को तेजी से वायरल होते देखा गया है. जिसमें कई ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देख यूजर्स की हंसी रोके नहीं रुकती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसमें एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वैसे तो कई प्रैंक वीडियो वायरल होते मिल जाएंगे. वहीं पत्नी के साथ प्रैंक करने के लिए किसी को भी काफी हिम्मत जुटानी पड़ सकती है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करते देखा जा रहा है. जिसमें वह अपनी पत्नी के मुंह पर पारी दूध ही उडेल देता है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में पति और पत्नी को दूध के टेट्रा पैकेट से दूध पीते देखा जा रहा है. जिसमें पति मजाकिया अंदाज में अपनी का टेट्रा पैकेट को दबा देता है. जिसके कारण उससे दूध निकल कर उसकी पत्नी के मुंह पर गिर जाता है. जिसे देख उसकी पत्नी काफी हैरानी से अपने पति की ओर देखती है. जिसे देख यूजर्स की हंसी निकल गई है.
फिलहाल इस वीडियो में पत्नी के लिए प्रैंक यहीं खत्म नहीं होता है. पति को मालूम होता है कि ऐसा होने के बाद उसकी पत्नी उसके मुंह में दबा हुआ टेट्रा पैकेट जरूर दबाएगी इसलिए उसने टेट्रा पैकेट की ओपन साइड को पत्नी की तरफ पहले से ही कर रखा था. वहीं दूध से नहाई पत्नी खुद के साथ प्रैंक होने पर गुस्से में तुरंत ही पति का टेट्रा पैकेट को दबा देती है और उससे निकली धार फिर से पत्नी के मुंह पर गिर जाती है. जिसे देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पिता ने जड़ा शिखर धवन के गाल पर 'थप्पड़', वीडियो में देखें शिखर का रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)