पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होना आम बात है, लेकिन कई बार दोनों के बीच की नोकझोंक इतनी बढ़ जाती है कि मारपीट तक आ जाती है. भारत में बड़े पैमाने पर महिलाओं को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है. लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि कई देशों में महिलाओं को अपनी पति का अत्याचार झेलना पड़ता है. घरेलू हिंसा से जुड़ी एक वीडियो इन दिनों सोशल वीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स खौफनाक तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड को पीटता हुआ नजर आ रहा है.
इस वायरल वीडियो को देखकर आपका भी कलेजा फट जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जल्लाद शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को कैसे बुरी तरह से पीट रहा है. उसे अपनी गर्लफ्रेंड पर जरा भी तरस नहीं आ रहा. दोनों के बीच में किसी बात को लेकर पहले बहस हुई. ये बहस देखते ही देखते इतनी आगे बढ़ गई कि शख्स ने गुस्से में गर्लफ्रेंड को उठाकर टीवी पर दे मारा. जैसे ही गर्लफ्रेंड टीवी से टकराती है, उसके ऊपर टीवी गिर जाती है.
गर्लफ्रेंड को पीटता रहा शख्स
शख्स को इतना भी तरस नहीं आता कि टीवी के नीचे दबी गर्लफ्रेंड को सहारा देकर उठा दे. गर्लफ्रेंड जमीन पर डर के मारे बेबस पड़ी होती है. फिर भी शख्स उसको पंच मारता है और फिर उठाकर जमीन पर पटक देता है. इस पूरी घटना के दौरान गर्लफ्रेंड अपना बचाव करती नजर आती है. हालांकि वह ऐसा कर नहीं पाती. अब यह तो नहीं मालूम कि दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई थी. हालांकि बात चाहे जो भी हो, गर्लफ्रेंड को इस तरह से प्रताड़ित करना का अपराध है.
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा वीडियो
बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स पूर्व एनएफएल खिलाड़ी जैक स्टेसी है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस खौफनाक अपराध को अंजाम दिया था. यह घटना साल 2019 की है, जिसकी वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी दोपहर में खाना खाने के बाद सो जाते हैं? आयुर्वेद से जानें ऐसा करना कितना सही?