'दम लगा के हईशा' की तरह यहां भी बीवियों को लेकर दौड़ते हैं मर्द, मिलता है इतना इनाम
शनिवार को फिनलैंड में हुए इस वार्षिक आयोजन ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. नॉर्थ अमेरिकन चैम्पियनशिप में 30 से ज्यादा जोड़ों ने भाग लिया, जो कि 254 मीटर की दौड़ है.

Trending Video: दम लगा के हईशा फिल्म तो आप सभी ने देखी ही होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना भूमि पेडनेकर के किरदार के भारी भरकम शरीर को कंधे पर उठाकर दौड़ लगाता है. आप सोचेंगे कि हम इस फिल्म की बात आपसे क्यों कर रहे हैं. दरअसल, फिल्म दम लगा के हईशा में हुई प्रतियोगिता असल जिंदगी में भी होती है, जहां पति अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर भागते हैं. नॉर्थ अमेरिकन चैम्पियनशिप के नाम से जानी जाने वाली यह प्रतियोगिता फिनलैंड में आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में पुरुष प्रतियोगी एक महिला को गोद में उठाकर चलते हैं.
बीवी को कंधे पर उठाकर दौड़ते हैं यहां के लोग
शनिवार को फिनलैंड में हुए इस वार्षिक आयोजन ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. नॉर्थ अमेरिकन चैम्पियनशिप में 30 से ज्यादा जोड़ो ने भाग लिया, जो कि 254 मीटर की दौड़ है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लोग गोद में महिलाओं को लेकर छलांग लगाते हैं और कीचड़ में चलते हैं. एक शख्स ने इस दौरान मिस्टर इनक्रेडिबल की तरह कपड़े पहने हुए थे, जबकि उसकी बीवी ने पूरी तरह से गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. संडे रिवर स्की रिजॉर्ट में कोर्स के दोनों ओर भीड़ ने उनका और दूसरे लोगों का हौसला बढ़ाया. इनमें से कुछ लोग घास वाली पहाड़ी पर चढ़ने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
जीतने वाले को मिलता है भारी भरकम इनाम
इस प्रतियोगिता की शुरुआत 19 वीं सदी के एक finnish legend पर आधारित है, जिसमें एक शख्स को रोनकेन द रॉबर के नाम से जाना जाता था, इसका गिरोह गांवों को लूटने और महिलाओं को ले जाने के लिए जाना जाता था. यह सब wife-carrying.org की वेबसाइट पर भी मौजूद है. जीतने वाला अपनी पत्नी के वजन के बराबर बीयर और अपनी पत्नी के वजन से पांच गुना अधिक नकद लेकर जाता है. जीतने वाली राशि का अनुमान लगाने के लिए, विजेता पत्नी को सी-सॉ जैसे तराजू के एक तरफ रखा जाता है, जिसे आयोजक दूसरी तरफ बीयर के डिब्बों से बराबर करते हैं.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
मौज मस्ती के लिए आते हैं लोग
क्यूबा, न्यूयॉर्क के वेड पोर्टरफील्ड, जिन्होंने अपनी पत्नी सारा पोर्टरफील्ड के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया था, ने कहा, "हम हर साल मौज-मस्ती के लिए आते हैं." "हमारे जीतने की उम्मीद बहुत कम है. लगभग सभी लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए यहां आते हैं और यह बहुत मजेदार होता है."
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

