शादी के बाद पत्नी को पति के छुपे राज का चला पता, सोशल मीडिया पर शेयर किया मामला, लोग भी हैरान
जेन शिया नाम की कंटेंट क्रिएटर ने अपने और अपने हस्बैंड के बीच के कनेक्शन का जिक्र करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने बताया है हमें पता ही नहीं था. हम दोनों पहली बार मिलने से पहले भी मिल चुके थे.
![शादी के बाद पत्नी को पति के छुपे राज का चला पता, सोशल मीडिया पर शेयर किया मामला, लोग भी हैरान husband seen in 2 years old selfie before their marriage woman revealed shocking secret शादी के बाद पत्नी को पति के छुपे राज का चला पता, सोशल मीडिया पर शेयर किया मामला, लोग भी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/a097049cc77ff18ed0e10d9df049567a1707458709330907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में अक्सर लोग कहते हैं भगवान की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता. इसका मतलब होता है सब कुछ भगवान ही करते हैं और उन्होंने पहले से ही सबकी जिंदगी में क्या होना है यह लिख दिया है. इसका एक उदाहरण सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ने अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की है और तस्वीर में जिस वाकये को लेकर उसने बात की है. उसे जानने के बाद आप भी यही कहेंगे कि भगवान ने सब पहले ही तय कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह मामला खूब वायरल हो रहा है.
पति-पत्नी दोनों इस बात से अनजान थे
सोशल मीडिया पर जेन शिया नाम की कंटेंट क्रिएटर ने अपने और अपने हस्बैंड के बीच के कनेक्शन का जिक्र करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है हम दोनों को पता ही नहीं था. हम दोनों पहली बार मिलने से पहले भी मिल चुके थे. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक सिया अपने हस्बैंड से 2014 में पहली बार मिली थी. लेकिन उन्होंने जब 2012 की अपनी एक सेल्फी देखी तो उसमें पीछे की ओर एक शख्स दिखाई दिया. जो कि उनके हस्बैंड जॉन लिडल थे. साल 2014 में मिलने के बाद दोनों ने 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2023 में शादी कर ली. सोशल मीडिया पर जेन शिया की इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई हैरान है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस पोस्ट को 5 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. काफी लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं भी अपने सभी फोटो की बैकग्राउंड चेक कर रही हूं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मेरे और मेरे बॉयफ्रेंड के साथ भी बिल्कुल यही हुआ था.' एक और यूजर ने लिखा है 'वह तुम्हारा पीछा कर रहा था और तुम्हें ना जानने की एक्टिंग कर रहा था.'
यह भी पढ़ें: कानपुर ब्रेड फैक्ट्री का फूड ब्लॉगर ने बनाया वीडियो, फैक्ट्री का हाल देख लोगों ने कहा - ये कोरोना से ज्यादा खतरनाक है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)