रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध में आम जनता परेशान है, लोग अपना घर छोड़कर भागने पर मजबूर हो रहे हैं. लेकिन एक ऐसा भी शख्स है जो दूसरे देश से यूक्रेन पहुंचा और यूक्रेनी सेना की मदद कर रहा है. दरअसल, ये कहानी अलग इसलिए भी है क्योंकि एक शख्स अपनी पत्नी को झूठ बोल कर यूक्रेन पहुंच गया. शख्स ने अपनी पत्नी से कहा कि वह टहलने जा रहा है कुछ देर में वापस आ जाएगा लेकिन वापस आने के बजाय शख्स फ्लाइट पकड़ कर यूक्रेन पहुंच गया.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स पूर्व सैनिक है और ब्रिटेन के विरल (Wirral) का रहने वाला है. इसने अपनी पत्नी को बताया कि आसपास टहलने जा रहा है, मगर वो फ्लाइट पकड़कर सीधे पोलैंड पहुंच गया और फिर वहां से बॉर्डर पार कर यूक्रेन में एंटर कर गया. ब्रिटिश नागरिक यूक्रेनी सेना की मदद करने के लिए घर से चोरी-छिपे आ गया. उसके दो बच्चे हैं. शख्स ने बताया कि जब उसकी पत्नी को पता चलता तो वह काफी परेशान हो जाती, इसलिए उसने बिना बताए जाने का फैसला किया.
उसने कहा कि जब वापस जाउंगा तो उसे समझा दूंगा. बिट्रेन से यूक्रेन गया ये शख्स लंबे वक्त से ब्रिटिश आर्मी में स्नाइपर के तौर पर काम कर चुका है. उसका कहना है कि इस मुश्किल समय में हमे यूक्रेन की मदद करनी चाहिए. वहां के लोगों की मदद करनी चाहिए क्योंकि यूक्रेन के लोगों को सैनिकों की जरूरत है. ऐसे कई लोग हैं जो बिट्रेन से यूक्रेन लोगों की मदद करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें -
वाइल्ड लाइफ केयर सेंटर में बेबी मंकी की हो रही खातिरदारी, दिल जीत लेगा वीडियो
शख्स ने प्लास्टिक के टुकड़े में फंसी मछली का किया रेस्क्यू, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने