सावन के महीने में कांवड़ लेने निकला पति तो पत्नी को मिल गया मौका, तीन साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ हो गई फरार
Kanwad Yatra Wife Ran Away: राजस्थान के अलवर जिले में एक शेख एस कावड़ लेने हरिद्वार गया. तो उसकी पत्नी मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. तीन साल के बच्चे को छोड़, पैसे-जेवरात लेके गई.
![सावन के महीने में कांवड़ लेने निकला पति तो पत्नी को मिल गया मौका, तीन साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ हो गई फरार husband went to kanwad yatra wife ran away with her lover left three year child at home incident goes viral on social media सावन के महीने में कांवड़ लेने निकला पति तो पत्नी को मिल गया मौका, तीन साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ हो गई फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/27c7a4c229aeb55e2b75edb12b7e1f941722491734625907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanwad Yatra Wife Ran Away: इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है और ऐसे में बहुत से लोग भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कावड़ भरने जा रहे हैं. कावड़ की पवित्र यात्रा का महत्व काफी ज्यादा माना जाता है. और एक लंबे समय से लोग इस यात्रा पर जाते हैं लोगों की तमाम इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.
लेकिन राजस्थान के एक शख्स के साथ कावड़ यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हो गया है. जिसे कोई सोच भी नहीं सकता. राजस्थान के अलवर जिले में एक शख्स कावड़ लेने हरिद्वार गया तो उसके घर कुछ ऐसा हो गया. जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है.
पति लेने गया कावड़ तो प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी
राजस्थान के अलवर जिले के रैणी कस्बे का रहने वाला एक शख्स अपने दोस्तों के साथ मिलकर कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था. शख्स के घर पर उसके पिता जो विकलांग थे वह थे उसकी पत्नी और उसका एक 3 साल का बच्चा था. शख्स अपनी पत्नी को हिदायत दे कर गया था कि वह उसके विकलांग पिता का ध्यान रखें. जैसे ही वह शख्स कावड़ भरकर हरिद्वार से दिल्ली होते हुए वापस अलवर लौट रहा था.
तभी उसे दिल्ली में उसके पिता का फोन आया. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है. इसके बाद वह अपनी कावड़ दिल्ली में ही अपने दोस्त के घर रखकर जल्दी से अलवर गया जब उसे पता चला की पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई है तब शख्स के होश उड़ गए. उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. उसके साथ ऐसा हो जाएगा. प्रेमी के साथ पत्नी के भाग जाने की सूचना उसे शख्स ने पुलिस में दी. पुलिस की तफ्तीश फिलहाल जारी है.
घर से जेवरात और पैसे लेके गई
शख्स की पत्नी सिर्फ अपने प्रेमी के साथ भाग ही नहीं बल्कि घर से जेवरात और पैसे भी चुरा कर ले गई. शख्स ने पुलिस को इस बारे में बताया कि उसने कावड़ के कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख रुपये गांव भर से इकट्ठे किए थे और अपनी पत्नी को रखने के लिए दे दिए थे. जैसे ही वह कावड़ लाकर वापस गांव लौटता तो एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. लेकिन पत्नी उन पैसों को लेकर ही भाग गई.
3 साल के बच्चे को छोड़ गई
कहते हैं एक मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ छोड़ सकती है. लेकिन अलवर जिले की यह महिला प्रेमी के साथ भागने के लिए अपने छोटे से बच्चे को ही छोड़ कर चली गई. लोग इस मामले को जानकर काफी हैरान है. इस मामले पर अलवर पुलिस का कहना है कि महिला बालिक है और वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है. लेकिन वही पति का कहना है कि वह शख्स उसे बहला फुसला कर लेकर गया है.
यह भी पढ़ें: वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है, तेलंगाना बस में सफर के दौरान महिलाओं ने की अजीब हरकतें, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)