Viral Video: पहले पति के पैर छुए और फिर उठाकर बाहर फेंक दिया, यहां देखें पूरा वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी ने पहले पति के पैर छुए फिर बेचारे को उठाकर बाहर फेंक दिया.
![Viral Video: पहले पति के पैर छुए और फिर उठाकर बाहर फेंक दिया, यहां देखें पूरा वीडियो Husband Wife Funny Video Wife First touched husbands feet then threw him out Watch this Viral Video Viral Video: पहले पति के पैर छुए और फिर उठाकर बाहर फेंक दिया, यहां देखें पूरा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/a6ce220ae417c8c65a58f8ef5528cce11672591955437604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो संस्कारी पत्नियों के वीडियो जरूर देखे होंगे, जो सुबह उठकर सबसे पहले अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं. ऐसे वीडियो में अक्सर देखा जाता है कि पति भी बिस्तर पर लेटे ही हाथ उठाकर पत्नी को आशीर्वाद देता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल के दिनों में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जो नेटिजन द्वारा खासा पसंद किया गया. अभी इससे जुड़ा एक दूसरा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें भी पत्नी आराम से बिस्तर पर लेटा है और सुबह होते ही पत्नी उसके करीब पहुंची.
पति को उठाकर बाहर फेंक दिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी ने उसके पैर के पास कंबल उठाया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसमें भी पति लेटे-लेटे ही हाथ ऊपर उठाता है और पत्नी को आशीर्वाद देने लगा. मगर अगले कुछ सेकंड में बेचारे के साथ जो कुछ हुआ शायद ही पहले देखा होगा. इसमें देखा जा सकता है कि पत्नी कमरे में दाखिल हुई और बड़े प्यार से पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मानो उससे ज्यादा संस्कारी पत्नी और कोई नहीं हो सकती. मगर तभी मानो उसके अंदर माइक टायसन की आत्मा समा गई हो. पत्नी ने तुरंत पति के पैर पकड़े और उठाकर घर से बाहर फेंक दिया.
देखिए मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
पति भी डर गया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर पहले तक संस्कारी नजर आ रही पत्नी का ऐसा रूप देखकर पति बेचारा डर ही गया. उसे होश आया तो खुद को बाहर गली में पड़ा हुआ पाया. इसमें देखा जा सकता है कि पति गली में पड़ा है और उसके ऊपर कंबल है. इधर पत्नी भी तपाक से दरवाजे पर पहुंची और किसी दुश्मन की तरह उसे घूरने लगी. पति-पत्नी का ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से साझा किया गया है, जो लोगों को बहुत पसंद आया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)