Hyderabad: दम बिरयानी की अपार सफलता के बाद पेश है 'तैरती बिरयानी', नहीं समझे तो खुद ही देख लीजिए
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि भारी बारिश के कारण एक ढाबे के बाहर बिरयानी का भगोना तैरते हुए जा रहा है जिसे इंटरनेट यूजर ने तैरती बिरयानी (Floating Biryani) का नाम दिया है.
Trending Floating Biryani Bhagona: हैदराबाद शहर में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश (Heavy Rain in Hyderabad) के कारण कई जगहों पर जनजीवन असामन्य हो गया. निचले इलाकों में बाढ़ और ट्रैफिक जाम दो मुख्य कारण थे जिनकी वजह से लोग शाम को घर लौटते समय परेशान होते थे. इसी बीच हैदराबाद के ओल्ड सिटी (Old City, Hyderabad) में एक दिलचस्प नजारा देखा गया जिसने यूजर्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया.
एक रेस्तरां से धोए जा रहे 'बिरयानी भगोना' का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल (Viral Video Of Floating Biryani Bhagona) हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश से इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसी बीच पानी के तेज बहाव में एक बियानी का भगोना किसी रेस्टोरेंट से बहता हुआ दूर चला जा रहा है. वीडियो में इस रेस्टोरेंट को भी दिखाया गया है.
वीडियो देखें:
Somebody is going to be unhappy for not getting his biryani order.#Hyderabad #HyderabadRains pic.twitter.com/OPdXsjSoKs
— Ibn Crowley (@IbnFaraybi) July 28, 2022
ये है सबसे तेज होम डिलीवरी
ट्विटर पर वीडियो को साझा किए जाने के बाद ये सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. वीडियो को पोस्ट करते समय ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, "नवीनतम और सबसे तेज़ होम डिलीवरी!" (Fastest Home Delivery) वीडियो को देखकर यही लगता है मानो ये बिरयानी का भगोना तैरते हुए खुद फूड ऑर्डर करने वाले के पास चला जा रहा है.
यूजर्स ने किए मजेदार कॉमेंट्स
इंटरेट यूजर्स को ये वीडियो बेहद रोचक और मजेदार (Funny Video) लग रहा है. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा कि, “फ्लोटिंग बिरयानी,” (Floating Biryaani). एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि, "दम बिरयानी की ऐसी की तैसी…नई हिट है तैरती बिरयानी" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "कोई अपना बिरयानी ऑर्डर (Biryaani Order) नहीं मिलने से दुखी होने वाला है."
ये भी पढ़ें:
Watch: आदमी ने गधे को बेरहमी से बार-बार पीटा, तुरंत मिली कर्मों की सज़ा, देखिए कैसे