Watch: शादी में दिवंगत पिता के मोम के पुतले को देख फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, सभी की आंखें हुईं नम
Viral News: हैदराबाद में एक शादी समारोह के दौरान एक भाई ने अपनी दुल्हन बनी बहन को अपने दिवंगत पिता की मोम से बनी मूर्ति भेंट की, जिस पर वहां मौजूद सभी परिजन काफी भावुक नजर आए.
Trending News: माता-पिता (Parents) का प्यार हर शख्स के जीवन में अनमोल होता है. अक्सर कुछ भाग्यशाली ही लोग होते हैं जिन्हें उनके जीवन के महत्वपूर्ण पलों में माता-पिता का साथ और प्यार मिल पाता है. बेटियां (Daughters) अपने पिता (Father) के बेहद करीबी मानी जाती हैं. ऐसे में बेटी और पिता का रिश्ता काफी अनमोल हो जाता है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पिता और बेटी के अनमोल रिश्ते के साथ ही भाई और बहन की मिसाल मिल रही है. जिसे देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए हैं. दरअसल एक भाई ने अपनी बहन की शादी पर उसे उनके दिवंगत पिता की मोम से बनी मूर्ति भेंट की है. जिसे देख शादी में पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम हो गई.
दिवंगत पिता की बनाई मूर्ति
बताया जा रहा है कि हैदराबाद के फणी कुमार ने अपनी बहन को उसकी शादी में अपने दिवंगत पिता की मूर्ति भेंट की है. शादी के मंडप पर रखी पिता की मोम की मूर्ति बिल्कुल सजीव लग रही है. जिसे देख दुल्हन और उसकी मां टूट से गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.
मूर्ति को देख भावुक हुआ परिवार
दुल्हन को अपने पिता की मूर्ति को चूमते हुए और उसकी उपस्थिति में शादी की सभी रस्मों को पूरा करते देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आई इस तीन मिनट की क्लिप को देख यूजर्स की आंखों में भी आंसू आ गए हैं. जिसके कारण यह तेजी से शेयर भी हो रही है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आने के बाद यह वायरल वीडियो (Viral Video) 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है. यूजर्स (Social Media Users) तेजी से इस वीडियो पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. जहां कुछ को यह बहुत इमोशनल वीडियो (Emotional Video) लग रहा है, वहीं कुछ के लिए यह काफी दर्दनाक है. कुछ यूजर्स ने सवाल करते हुए पूछा की शादी की रस्मों के बाद इस मूर्ति (Wax Statue) का क्या किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की बागियों से भावुक अपील, कहा-'मुझे आपकी चिंता...आइए मिलकर बात करते हैं'