Trending News: बेंगलुरु के कैब ड्राइवरों की अजीब हरकतों से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे, आए दिन कुछ न कुछ यूनिक बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर और कैब चालक करते रहते हैं. लेकिन इस बार एक मजेदार मामला हैदराबाद से आया है, जहां प्रेमी जोड़ों के कैब में रोमांस से परेशान होकर एक कैब ड्राइवर ने अपनी कैब में ही एक चेतावनी फॉर्म चिपका दिया, जिसमें साफ शब्दों में प्रेमी जोड़ों को दूरी बनाए रखने और रोमांस न करने की सलाह दी गई है. साथ ही बहुत कुछ कहा गया है जो आपको वायरल हो रही पोस्ट में देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं इस मजेदार किस्से के बारे में.


वायरल हो रही है कैब ड्राइवर की चेतावनी


हैदराबाद में एक कैब ड्राइवर ने पैसेंजर्स को एक अलग तरह से चेतावनी दी है जो अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. कैब ड्राइवर ने अपनी कैब में एक नोट चस्पा किया हुआ है जिसमें यात्रियों को "शांत रहने" और एक दूसरे से जरूरी दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. यह नोट खास तौर पर कपल्स को ध्यान में रखकर लिखा गया है. इसमें लिखा है, "चेतावनी!! रोमांस न करें. यह कैब है, आपका प्राइवेट प्लेस या फिर OYO नहीं... इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और खामोश रहें." इस मैसेज ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच गुस्सा और हंसी दोनों पैदा कर दी है.






यह भी पढ़ें: डेटिंग एप पर खोज रहा था बीवी, लग गया 21 लाख रुपये का घाटा, वजह हैरान कर देगी


यह कोई OYO या प्राइवेट प्लेस नहीं है


यह मजेदार चेतावनी बेंगलुरु में एक और वायरल घटना के बाद आई है , जहां एक कैब ड्राइवर के पैसेंजर के लिए साफ शब्दों में  नियम लिखे थे जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई थी. हाल ही में एक राइड बुक करने वाले यूजर ने पोस्ट शेयर की थी, जिसमें ड्राइवर की सीट के पीछे फ्रेम किए गए एक मैसेज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जहां कैब ड्राइवर ने पैसेंजर को धमकी भरे अंदाज में चेताया था कि गाड़ी चलाते वक्त मुफ्त की सलाह न दें, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा था.


यह भी पढ़ें: फेक पांडा के बाद चीन ने फेक व्हेल दिखा लगाया चूना, फिर दर्शकों ने ऐसे किया हंगामा


यूजर्स ने जमकर लिए मजे


पोस्ट को @HiHyderabad नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है भाई सिंगल रह गया, इसलिए ऐसी चेतावनी दे रहा है. एक और यूजर ने लिखा...यह तो ओयो का फ्री में प्रमोशन कर रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चेतावनी से अच्छा कैब में सीसीटीवी लगा दिया जाए.


यह भी पढ़ें: पहले किया मां-बाप का कत्ल, फिर लाश के साथ बिताए चार साल, बेहद खौफनाक है यह बेटी