Viral: कस्टमर को फ्री में पानी देना रेस्टोरेंट को पड़ा महंगा, अब देने पड़े इतने रुपये
Trending News: रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद जब शख्स ने पानी मांगा तो उसे प्लास्टिक की बोतल का पानी दिया गया, जिसके बाद उसने कहा कि प्लास्टिक से एलर्जी है और रेगुलर वाटर चाहता है.
Restaurant Free Water Case: हैदराबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट मालिक को ग्राहक को पीने के लिए फ्री में पानी नहीं देना महंगा पड़ गया. इसके बाद शख्स को पानी के लिए भी पैसे चुकाने पड़े. इतना ही नहीं, शख्स से सर्विस चार्ज भी वसूले गए. इसके बाद शख्स ने हैदराबाद के ‘जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग-III’ में रेस्टोरेंट के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया.
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार शख्स की जीत हुई और हैदराबाद के ‘जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग-III’ में रेस्टोरेंट के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद जब शख्स ने पानी मांगा तो उसे प्लास्टिक की बोतल का पानी दिया गया, जिसके बाद उसने कहा कि प्लास्टिक से एलर्जी है और रेगुलर वाटर चाहता है. लेकिन कर्मचारियों ने उसे पानी देने से मना कर दिया. इसके बाद शख्स के पास 50 रुपये कीमत की आधा लीटर की पानी की बोतल खरीदने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा.
इस वजह से बढ़ा बिल
कस्टमर के मुताबिक, रेस्टोरेंट ने दो खाने की डिशेस और एक पानी की बोतल के लिए कुल 630 रुपये का बिल बनाया, जिस पर 31.50 रुपये का सर्विस टैक्स भी लगाया. वहीं, रेस्टोरेंट ने पानी की बोतल और सर्विस टैक्स दोनों पर 5% CGST और SGST लगाया, जिससे बिल बढ़कर 695 रुपये हो गया.
शख्स ने जीती कानूनी लड़ाई
कानूनी लड़ाई के बाद आयोग ने रेस्टोरेंट को जीएसटी के साथ सर्विस टैक्स के कुल 33 रुपये वापस करने का आदेश दिया. इसके अलावा मार्च से 45 दिनों के भीतर पीड़ित ग्राहक को 5,000 रुपये का मुआवजा और मुकदमेबाजी में खर्च हुए 1,000 रुपये देने का भी आदेश दिया. आयोग ने फैसला सुनाते वक्त मुफ्त पानी देने से इंकार करने और सर्विस टैक्स लगाने के नियम को अस्वीकार्य किया. इसके लिए आयोग ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों को आधार बनाया.
ये भी पढ़ें-
Viral: 'आई लव यू भूमि मैम...', स्टूडेंट ने टीचर की तारीफ में लिखी मन की बात, वायरल हुई आंसर शीट