(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लैपटॉप लेकर भागा स्विगी का डिलिवरी ब्वॉय, बोला- 15 हजार भेजो वरना...
दंपत्ति ने डिलीवरी ब्वॉय से व्हाट्सए के जरिए कॉन्टैक्ट किया तो उधर से जवाब आया कि उसका एक दोस्त उसके लॉगइन आईडी का इस्तेमाल कर डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा था.
आज के दौर में अगर आप कोई सामान कहीं भूल जाएं या फिर कोई सामान कहीं से मंगाना हो तो आप तुरंत किसी डिलीवरी एप का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या हो अगर डिलीवरी ब्वॉय ही चोर निकल जाए. हैदराबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने लैपटॉप डिलीवरी के लिए लिया लेकिन, बीच रास्ते से ही गायब हो गया.
लिंक्डइन से हुआ खुलासा
जॉब सीकर वेबसाइट लिंक्डइन पर निष्ठा नाम की सिविल इंजीनियर ने एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पति ने अपने एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में अपना लैपटॉप बैग मंगाने के लिए स्विगी जिनी को बुक किया था. बैग में लैपटॉप भी था, लेकिन स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय ने डिलीवरी दिया ही नहीं, बल्कि बीच रास्ते में ही अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद जब उनके पति ने इस मामले में स्विगी के कस्टमर केयर को फोन किया तो वहां से अलग ही जवाब मिला. स्विगी जिनी के कस्टमर केयर ने उन्हें दो तस्वीरें भेजीं और कहा कि इनमें से पहचानिए कि डिलीवरी एजेंट कौन सा था.
डिलीवरी ब्वॉय से जब कॉन्टैक्ट किया तब क्या हुआ
पोस्ट में आगे निष्ठा ने बताया कि जब उन्होंने स्विगी के कस्टमर केयर से कहा कि वह डिलीवरी ब्वॉय के लॉगइन क्रेडेंशियल से उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड देखकर उसका डिटेल्स निकाल कर उन्हें दे दें. कहानी में मोड़ तो इसके बाद आया. जब दंपत्ति ने डिलीवरी ब्वॉय से व्हाट्सए के जरिए कॉन्टैक्ट किया तो उधर से जवाब आया कि उसका एक दोस्त उसके लॉगइन आईडी का इस्तेमाल कर डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा था. हालांकि, कुछ देर के बाद ही उधर से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि अगर लैपटॉप चाहिए तो 15000 रुपये भेज दो.
स्विगी ने इस पर क्या किया
निष्ठा की पोस्ट पर जवाब देते हुए स्विगी के कस्टमर केयर ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करते हुए डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. हालांकि, लोग निष्ठा की पोस्ट पर डिलीवरी एप को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. इनमें से कई लोगों का कहना है कि डिलीवरी ब्वॉय पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके आलाव कुछ लोगों ने इस मामले में निष्ठा से पुलिस को कॉन्टैक्ट करने की भी सलाह दी है.