हैदराबाद के ट्रैफिक कांस्टेबल को उनकी दयालुता के चलते खूब सराहना मिल रही है. दरअसल कांस्टेबल एस महेश कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोमाजीगुडा इलाके में रात के समय जब महेश पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उनका ध्यान दो बच्चों पर गया जो डस्टबिन में से खाना तलाश रहे थे. वहीं जब महेश ने बच्चों के पिता से पूछा कि लॉकडाउन के समय वो सब सड़क पर क्या कर रहे हैं, तब पता चला कि ये सब बेघर और भूखे हैं.
ये सुनकर और बच्चों को भीख मांगते देख कांस्टेबल ने तुरंत अपना पैक लंच बॉक्स निकाला और बच्चों को परोसा दिया. तभी वहां मौजूद सिपाही के अन्य सहयोगियों ने इस घटना को अपने फोन पर शूट किया और इसे अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ साझा किया. वहीं वीडियो में खाना देखकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है.
पुलिस आयुक्त ने दी बधाई
शहर के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने वीडियो को देख कर कांस्टेबल एस महेश कुमार को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया और उनके नेक काम के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई दी. वहीं इस वीडियो को तेलंगाना पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.
वीडियो हुआ वायरल
17 मई को शेयर किए गए इस क्लिप को 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स महेश की इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा आप दयालु हैं, तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इंसानियत अभी भी जिंदा है.
इस यूजर ने कहा इंसानियत अभी जिंदा है
इस यूजर ने कहा आज तो इन्होंने इस भूखे को बचा लिया, लेकिन कल?
इस यूजर ने कांस्टेबल की सहारना की
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली: जामिया प्रोफेसर का कोरोना से निधन, अस्पताल में बेड के लिए ट्विटर पर मांगी थी मदद
पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल