तकनीकी के इस दौर में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में हो रह बदलावों से हर कोई अप-टू-डेट रहना चाहता है. हालांकि कुछ साल पीछे मुड़कर देखा जाए तो तकनीकी आज के दौर जितनी विकसित नहीं थी. अब एक आईएएस अधिकारी ने उस दौर में समय बिताने वाली अपनी मां के लिए कुछ पंक्तियां शेयर की है.
2015 बैच के आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने ये पंक्तियां अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. इसमें लिखा है, 'हम वो आखिरी पीढ़ी हैं, जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका न कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है, न फोटो, सेल्फी का कोई शौक है.'
इसमें आगे लिखा है, 'उन्हें ये भी नहीं पता कि स्मार्टफोन का लॉक कैसे खुलता है. जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है. उन्होंने बहुत कम सुख-सुविधाओं में अपना पूरा जीवन बिताया, बिना किसी शिकायत के... जी हां, हम वो आखिरी पीढ़ी हैं, जिनके पास ऐसी मां है... Love You Maa...'
ट्विटर पर शेयर की गई इन पंक्तियों को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स को इन पंक्तियों में काफी सच्चाई भी नजर आ रही है. लोग लगातार आईएएस अधिकारी के इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: खाने की फोटो ले रही थी महिला, तभी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
Watch: जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, तभी हुई उसके साथ ऐसी घटना, वीडियो वायरल