किसी ने सच ही कहा है कि हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो साफ-सफाई के साथ एक पंक्ति में चल ही नहीं सकते. जी हां, स्वच्छ भारत मिशन को शुरू हुए करीब 8 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी हमारे समाज में कई लोग ऐसे हैं जो मानो गंदगी फैलाए बिना रह ही नहीं सकते. सरकार के अभियान को धता बताने वाले ये लोग सड़कों और गलियों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि अब हवाई जहाज में भी इन्होंने अपने होने के सबूत छोड़ दिए हैं. सबूत और कुछ नहीं बल्कि एक ऐसी तस्वीर है जो हमारे विकासशील समाज का सिर शर्म से झुका देगी.
आपने गलियों की दीवारों, सरकारी दफ्तरों की सीढ़ियों और सुलभ शौचालयों में अक्सर पान-गुटखे की पीक देखी होगी. कोने-कोने तक हमारे देश को गंदा करने वाले ये लोग अब हवाई जहाज तक को नहीं छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीष शरण ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें हवाई जहाज की खिड़की दिखाई दे रही है. लेकिन शर्म की बात तो ये है कि खिड़की के नीचे ही गुटखे का एक बड़ा धब्बा दिखाई दे रहा है. तस्वीर को शेयर करते हुए शरण ने चुटकी ली और लिखा, "अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने."
भारत का सिर शर्म से झुका देने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- बोलो जुबां केसरी. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि अपनी परवरिश, संस्कार और संसार ऐसे कौन पीछे छोड़ता है. सोशल मीडिया पर लोग ये भी मांग कर रहे हैं कि जिसने भी ये काम किया है उसपर भारी जुर्माना लगाना चाहिए.
एक रिपोर्ट की मानें तो पान, गुटखा, तंबाकू के थूक के निशानों की सफाई के लिए भारतीय रेल हर साल 1200 करोड़ रुपये खर्च करता है. वहीं अब तो हद ही पार हो गई है. रेलवे का हाल तो किसी से छिपा नहीं था कि अब हमारे देश के 'थूक वॉरियर' ने फ्लाइट पर भी अपनी निशानी छोड़ दी.
ये भी पढ़ें- Watch: मुंबई की ऊंची इमारतों पर छलांग लगाता ये शख्स उड़ा देगा आपके होश, देखिए वायरल वीडियो