Motivational Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 15 सेकेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मात्र 15 सेकेंड के इस वीडियो में जिंदगी की बहुत बड़ी सीख (Life Lessons) आपको देखने को मिलेगी. बहुत से लोग जो अपने हर काम में तेजी और जल्दबाजी दिखाते हैं, ये वीडियो खासतौर से उन्ही लोगों के लिए है. वीडियो को देखने के बाद आपको कई चीज़ें समझ आ जाएंगी.


चलिए अब इस वीडियो के बारे में आपको बताते हैं. इस वीडियो में आप एक फुटबॉल मैच (Football Match) का पेनाल्टी शूटआउट देखेंगे. खिलाड़ी बॉल को जोर से किक मारता है और बॉल सीधा जाकर फुटबॉल के गोल स्टैंड (Goal Stand) पर लगती है. इतने में ही गोलकीपर को लगता है कि गोल सेव हो गया और वो सेलिब्रेट करने लगता है.






अब आप इस वीडियो के बीच में हैं और यहीं पर आपको जिंदगी की बड़ी सीख मिलेगी. बॉल स्टैंड पर लगने के बाद हवा में जाती है और कीपर जश्न मनाने में व्यस्त हो जाता है. किक मारने वाला प्लेयर भी उदास हो जाता है, लेकिन अगले ही पल बॉल जमीन पर आती है और बाउंस करते-करते गोल के अंदर चली जाती है.


आईएएस ने शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा- '16 सेकेंड का यह वीडियो हमें कई सबक देता है: 1- बहुत जल्दी जश्न न मनाएं. 2- अंतिम परिणाम से पहले आशा न खोएं. 3- हमेशा अपने समय की प्रतीक्षा करें. 4- आपके जीवन का हर सेकंड महत्वपूर्ण है.'


वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को अभी तक 3.40 लाख बार देखा जा चुका है. 15 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, '15 सेकेंड्स में काफी कुछ सीखने को मिल गया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दुनिया में हर किसी के लिए ये एक सबक है.'


ये भी पढ़ें- Viral: आर्टिस्ट ने चॉकलेट से बनाया Giraffe, यकीन ना हो तो वीडियो देख लो


ये भी पढ़ें- Shocking Video: मुंह में रखकर रॉकेट चला रहा था शख्स, देखते ही देखते पूरे चेहरे पर फैल गई चिंगारी