Save Water Trending News: 'जल ही जीवन है' यह कहावत हर किसी ने सुनी ही होगी. अक्सर लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया जाता है. दरअसल, धरती पर मौजूद संसाधनों में पानी भी एक आवश्यक संशाधन है. एक अुनमान के मुताबिक पृथ्वी का 70 प्रतिशत से अधिक भाग पानी से बना है. जिसमें मात्र 3 प्रतिशत ही पानी पीने योग्य है. ऐसे आए दिन लोगों को पानी का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया जाता है.


हाल ही में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने पानी का बचाव करने के लिए एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वह मिलियन डॉलर्स का संदेश देते नजर आ रहे हैं. उनकी यह पोस्ट काफी प्रभावी ढंग से पानी बचाने के महत्व के बारे में बात करती नजर आ रही है. यही कारण है कि हर कोई इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहा है.






सोशल मीडिया पर शेयर की गई आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की पोस्ट में दिख रही तस्वीर में एक शख्स हाथों में तख्ती लिए खड़ा नजर आ रहा है. जिसमें पानी बचाने की बात कही गई है. तख्ती में 'जब फुल की जरूरत न हो, तो एक कटिंग पानी की मांग करें' लिखा हुआ है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लिखा 'होटल या रेस्तरां में आधा गिलास पानी लें. जब आवश्यक हो तभी अधिक मांगें.'






फिलहाल उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान तेजी से खींच रही है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने इस संदेश का स्वागत किया है और यह तेजी से शेयर किया जा रहा है. उनकी यह पोस्ट 425 से ज्यादा बार रिट्वीट और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स बटोर चुकी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए इसे शानदार आइडिया बताया है. वहीं एक अन्य शख्स ने इस आइडिया को ऑफिस और घर पर भी लागु करने की बात कही है.


यह भी पढ़ेंः Video: फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने दुल्हन को दिया सरप्राइस,