IAS Officer 10th Marksheet: आज के दौर में माता-पिता, शिक्षक और समाज का कठोर व्यवहार असफल रह रहे छात्रों को हताश और अवसाद का शिकार बना देता है. उन्हें आगे कोई रास्ता नजर नहीं आता है. हर किसी को यही लगता है कि 10वीं और 12वीं के अंक ही उनका भविष्य तय करेंगे. लेकिन ये बिल्कुल झूठ है.


10वीं के अंक से यह बिल्कुल तय नहीं किया जा सकता कि आप भविष्य में सफल होंगे या असफल. इसी को दिखाता एक जीता जागता उदाहरण भी हमार सामने है. दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने ट्विटर पर भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा (Tushar Sumera) और उनकी 10वीं की मार्कशीट शेयर की है.






‘10वीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे’


अवनीश शरण ने ट्वीट कर लिखा, ‘भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे. उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे. ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते.’


अवनीश शरण के इस ट्वीट का भरूच कलेक्टर तुषार सुमेरा ने भी जवाब दिया. उन्होंने पोस्ट को री-ट्वीट कर लिखा- ‘धन्यवाद सर.’बता दें कि आईएअस अवनीश शरण के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक12.5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. इसी के साथ 2200 से अधिक लोग इस पोस्ट को री-ट्वीट कर चुके हैं. अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह अक्सर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और उनके नए-नए पोस्ट काफी वायरल होते हैं. ट्विटर पर आईएएस अवनीश शरण के 4 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं.


ये भी पढे़ं- Watch: उत्तराखंड के 'Messi' की कॉर्नर किक के फैन हुए CM धामी, वीडियो शेयर कर कही ये बात


ये भी पढ़ें- Viral: नन्हे उस्ताद का Talent देख हैरान हो जाएंगे आप, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल