Gutka in Plain: शख्स ने हवाई जहाज में थूका गुटखा, IAS ने तस्वीर शेयर कर लिखा- किसी ने अपनी पहचान छोड़ दी
Gutka Stain in Plain: हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती दिख रही है, जिसमें प्लेन की विंडो सीट के पास खिड़की के नीचे गुटखा की पीक देखी जा रही है.
Trending News: हमारा देश वर्तमान समय में एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. जिसका नाम गुटखा है. देश में रोजाना गुटखा खाने वाले लाखों रुपए के गुटखा चबा तो जाते हैं, लेकिन उसके निशान अपने पीछे यहां-वहां हर जगह छोड़ जाते हैं. ऐसे में रोड से लेकर सरकारी दफ्तर, स्कूल से लेकर हॉस्पिटल, बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन हमें हर जगह गुटखा की पीक के निशान देखने को मिलते रहते हैं.
फिलहाल इन सभी के बीच हवाई जहाज और एयरपोर्ट ही ऐसी जगदह थी जहां पर गुटखा खाना शख्त मना था. वहीं एक तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जो हमारा यह भ्रम भी तोड़ती देखी जा रही है. हाल ही में सामने आई एक तस्वीर में हवाई जहाज की विंडो पर गुटखा के निशान देखने को मिल रहे हैं. जो की काफी असुविधाजनक लग रहा है.
अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने. pic.twitter.com/xsl68VfhH1
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 25, 2022
तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें हवाई जहाज की विंडो सीट के पास गुटखा खाने के बाद उसे थूकने का निशान साफ देखा जा रहा है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अवनीश शरण ने मजाकिया अंदाज में इसे कैप्शन दिया 'किसी ने अपनी पहचान छोड़ दी है.'
Bolo juba kesri pic.twitter.com/zI4qdHOoQa
— Pawan Jindal (@PawanJindal0) May 25, 2022
हवाई जहाज की खिड़की पर दिख रहा गुटखा का एक बड़ा धब्बा सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है, वह लगातार इसे लेकर अपने रिएक्शन शेयर करते दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक तस्वीर को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 15 सौ से ज्यादा रिएक्सन मिल गए हैं. जिसमें कुछ ने लिखा है कि तस्वीर काफी बूरी है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
Lovely gesture @airvistara (chewing gum)
— MahE (@MahE_1304) May 26, 2022
Highly hygienic experience pic.twitter.com/GJzoRjK5BX
अपनी परवरिश, संस्कार और संसार ऐसे कौन पीछे छोड़ता है?!?!?!
— Suraj Singh Parihar IPS 🇮🇳 (@SurajSinghIPS) May 25, 2022
इसे भी पढ़ेंः
Watch: वक्त से पहले पहुंची ट्रेन तो खुशी से झूम उठे यात्री, अचानक करने लगे 'गरबा'
Viral Video: इस तरह अपना मनोरंजन करते दिखे ITBP के जवान, घुटने तक गहरी बर्फ में खेलते दिखे