Trending News: हमारा देश वर्तमान समय में एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. जिसका नाम गुटखा है. देश में रोजाना गुटखा खाने वाले लाखों रुपए के गुटखा चबा तो जाते हैं, लेकिन उसके निशान अपने पीछे यहां-वहां हर जगह छोड़ जाते हैं. ऐसे में रोड से लेकर सरकारी दफ्तर, स्कूल से लेकर हॉस्पिटल, बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन हमें हर जगह गुटखा की पीक के निशान देखने को मिलते रहते हैं.
फिलहाल इन सभी के बीच हवाई जहाज और एयरपोर्ट ही ऐसी जगदह थी जहां पर गुटखा खाना शख्त मना था. वहीं एक तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जो हमारा यह भ्रम भी तोड़ती देखी जा रही है. हाल ही में सामने आई एक तस्वीर में हवाई जहाज की विंडो पर गुटखा के निशान देखने को मिल रहे हैं. जो की काफी असुविधाजनक लग रहा है.
तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें हवाई जहाज की विंडो सीट के पास गुटखा खाने के बाद उसे थूकने का निशान साफ देखा जा रहा है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अवनीश शरण ने मजाकिया अंदाज में इसे कैप्शन दिया 'किसी ने अपनी पहचान छोड़ दी है.'
हवाई जहाज की खिड़की पर दिख रहा गुटखा का एक बड़ा धब्बा सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है, वह लगातार इसे लेकर अपने रिएक्शन शेयर करते दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक तस्वीर को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 15 सौ से ज्यादा रिएक्सन मिल गए हैं. जिसमें कुछ ने लिखा है कि तस्वीर काफी बूरी है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: वक्त से पहले पहुंची ट्रेन तो खुशी से झूम उठे यात्री, अचानक करने लगे 'गरबा'
Viral Video: इस तरह अपना मनोरंजन करते दिखे ITBP के जवान, घुटने तक गहरी बर्फ में खेलते दिखे