![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
नोएडा अथॉरिटी में लग गई कर्मचारियों की क्लास, स्कूल की तरह अधिकारी ने दी 20 मिनट तक खड़े रहने की सजा
वीडियो में करीब 16 कर्मचारियों को एक बुजुर्ग व्यक्ति को काफी देर तक इंतजार करवाने के बाद अपनी सीट से उठकर 20 मिनट तक डेस्क पर खड़े रहने को कहा गया. यह घटना नोएडा के आवासीय भूखंड विभाग की है.
![नोएडा अथॉरिटी में लग गई कर्मचारियों की क्लास, स्कूल की तरह अधिकारी ने दी 20 मिनट तक खड़े रहने की सजा IAS officer in Noida punished 16 government department employees to stand up like school video viral नोएडा अथॉरिटी में लग गई कर्मचारियों की क्लास, स्कूल की तरह अधिकारी ने दी 20 मिनट तक खड़े रहने की सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/17/2fd8a2153fce6acc0bb00408aaed8cd11734434652945855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: फर्ज करें आपकी उम्र हो चुकी हो और आप बुजुर्ग बन कर किसी सरकारी कार्यालय में जाएं और आपको वहां घंटों खड़ा करके इंतजार कराया जाए तो आप पर क्या गुजरेगी? आमतौर पर सरकारी कार्यालयों में ऐसी ही देखने को मिलता है जहां कर्मचारी लोगों की समस्या देरी से सुनते हैं और उन्हें अपना काम कराने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है. लेकिन नोएडा में एक सरकारी विभाग के कर्मचारियों को एक बुजुर्ग के साथ ऐसा करना भारी पड़ गया, जी हां, जब आईएएस अधिकारी को इस बारे में सूचना मिली और सीसीटीवी से शिकायत की पुष्टि हुई तो अधिकारी ने मौके पर पहुंच संबंधित कार्यालय के सभी कर्मचारियों को 20 मिनट तक खड़े रहने की सजा दे डाली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बुजुर्ग को इंतजार कराना कर्मचारियों को पड़ा भारी
एक वीडियो में करीब 16 कर्मचारियों को एक बुजुर्ग व्यक्ति को काफी देर तक इंतजार करवाने के बाद अपनी सीट से उठकर 20 मिनट तक डेस्क पर खड़े रहने को कहा गया. यह घटना नोएडा के आवासीय भूखंड विभाग की है, जहां एक आईएएस अधिकारी ने बुजुर्ग शख्स की सुनवाई न करने और उन्हें काफी देर तक इंतजार कराने के आरोप में दी गई. सोमवार को, अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने देखा कि उनके कर्मचारी एक बुजुर्ग शख्स को एक घंटे से इंतजार करवा रहे थे, इस पर ध्यान देते हुए, उन्होंने कर्मचारियों को 20 मिनट तक खड़े रहने की सजा दी, ताकि उन्हें एहसास हो कि उन्होंने बुजुर्ग शख्स को खड़े रहने पर कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
नोएडा अथॉरिटी में एक बुजुर्ग दंपति फाइल पास कराने के लिए भटक रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 17, 2024
CEO ने ये देख सभी कर्मचारियों को 30 मिनट तक खड़े होकर काम करने की सजा सुनाई !! pic.twitter.com/yUgMZlu4xE
अधिकारी ने दी स्कूली बच्चों जैसी सजा
नोएडा के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सीसीटीवी फुटेज देखी और पाया कि एक बुजुर्ग शख्स आवासीय विभाग के काउंटर पर कई मिनट से इंतजार कर रहा था. उन्होंने कार्यालय में जाकर कर्मचारी से उस शख्स की परेशानी पर ध्यान न देने के लिए कहा. वहां बैठी एक महिला अधिकारी से उस व्यक्ति से बात करने को कहा गया. लोकेश ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सीसीटीवी वीडियो देखा जिसमें स्टाफ ने व्यक्ति के संपत्ति संबंधी मुद्दे को हल नहीं किया और उसे लगभग एक घंटे तक खड़ा रखा. "मैंने सीसीटीवी के जरिए देखा कि हमारा एक स्टाफ बेकार बैठा था, आने वाले लोगों की सुनवाई नहीं कर रहा था. मैंने इस सेक्शन का दौरा किया और पूरे स्टाफ को आगंतुकों की देखभाल करते हुए 20 मिनट तक खड़े रहने का निर्देश दिया"
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
कर्मचारियों को यूजर्स ने भी लगा दी लताड़
यह देखते हुए कि विभाग के कार्यालय में आने के दौरान उस बुजुर्ग शख्स की समस्या तुरंत नहीं सुनी गई, लोकेश ने उन सभी के लिए स्कूल में जिस तरह से बच्चों को खड़े रहने की सजा दी जाती है ठीक उसी तरह की सजा का आदेश दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई IAS अधिकारी की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा....इन जैसे अधिकारियों के खौफ की वजह से थोड़े बहुत काम भी हो जाते हैं, वरना ये लोग मुफ्त की तनख्वाह लेने के लिए बैठे हैं. एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों के लिए ये सजा बहुत कम है.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)