New Delhi: सड़क पर सुरीली बांसुरी बजाता ये शख्स किसी कलाकार से कम नहीं, यकीन नहीं तो खुद देख लीजिए
Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place, New Delhi) में सड़क किनारे बैठकर ये शख्स इतनी मधुर बांसुरी (Flute) बजाता है कि कोई भी इनका फैन हो जाए.
Trending Flute Artist: सोशल मीडिया (Social Media) के आ जाने से देश में चारों तरफ फैली छुपी प्रतिभाओं (Hidden Talent) को एक मंच (Platform) मिल गया है. यदि इंटरनेट न होता तो यूजर्स इनकी इन मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रतिभाओं को देखने से वंचित रह जाते. ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला वीडियो यूजर्स को खूब रिंझा रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स कनॉट प्लेस (Connaught Place) में सड़क किनारे बैठकर, अपने हुनर को वहां से आने जाने लोगों के सामने प्रदर्शित करते दिखाई देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उस शख्स ने अपने पास एक बोर्ड भी लगा रखा है जिसमें लिख रखा है, "I am not a begger" (मैं एक भिखारी नहीं हूं). ये शख्स हाथ में बांसुरी लिए इसे होठों से लगाए, मन को छू लेने वाली धुन बजा रहा होता है.
वीडियो देखें:
Believe me, He is a great Artist. Connaught Place, Delhi.❤️ pic.twitter.com/bq9i9fam72
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 14, 2022
ये है एक महान कलाकार
इस प्रतिभावान शख्स का ये वीडियो आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और इसके साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है- "Believe me, He is a great Artist. Connaught Place, Delhi" (मुझ पर विश्वास कीजिए, ये बहुत महान कलाकार है).वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक 46.7k व्यूज़ (Views) मिल चुके हैं जबकि 4,712 यूजर्स ने वीडियो पसंद (Like) भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: Alia Bhatt की हूबहू आवाज निकाल लेती है ये लड़की, मिमिक्री के हो जाएंगे दीवाने