Policeman Bike Ride Without Helmet: देश में ट्रैफिक नियमों को कड़ा कर दिया गया है, लेकिन इतनी सख्ती के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी कई बार नियमों की अवहेलना करते हुए देखा गया है. आए दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने का कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. हाल ही में दो पुलिसवालों का बाइक पर बैठे हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो हेलमेट नहीं लगाए हुए हैं और फोन पर बात कर रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया है.


पूछे जाने पर पुलिसवालों ने दिए ये जवाब?
वीडियो में दो पुलिसवाले बाइक पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. गाड़ी मे बैठा एक व्यक्ति उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है. गाड़ी से बाइक के पास जाकर व्यक्ति पुलिसवालों से पूछता है कि 'भइया आपका चालान क्यों नहीं कटता है'. पहले तो पुलिसवाले उसकी बातों को सुन नहीं पाते हैं. व्यक्ति फिर पूछता है कि 'भइया आपका चालान क्यों नहीं कटता है, आप फोन पर बात कर रहे है'. तब पुलिसवाले जवाब देते हैं, 'सर अगर हम फोन नहीं उठाएंगे न, कोई मर गया अगर सूचना आती है न'. इतना कहकर वह आगे बढ़ जाते हैं. व्यक्ति फिर पुलिसवालों से पूछता है कि हेलमेट? तो कहते हैं 'कोई दिक्कत नहीं'. बस फिर पुलिसवाले आगे की ओर निकल जाते हैं. 


देखें वीडियो:






आईपीएस अफसर ने लिखा खास मैसेज
आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने 26 दिसंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'बेचारे.. गलत जवाब... जब एक झूठ बोला तो उसके लिए बार-बार बोलने पड़ते हैं'. वीडियो वायरल हो चुका है. अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो देखने वाले लोगों ने कमेंट सेक्शन में पुलिसवालों के नियम तोड़ने की निंदा की है. साथ ही उनकी सेफ्टी के लिए चिंता भी जताई है.