Trending News: 'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' यह मोटिवेशनल लाइन हम सभी ने कभी न कभी सूनी ही होगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें कुछ इंस्पिरेशनल देखने को मिल जाता है. हाल ही में एक दिव्यांग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक हाथ के नहीं होने के बावजूद एक शख्स अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए काम करते नजर आ रहा है.


सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने एक वीडियो शेयर किया है. जो कि यूजर्स के लिए धैर्य और साहस को बढ़ाने की खुराक का काम करता नजर आ रहा है. वीडियो हर शख्स को कभी हार ना मानने के लिए प्रेरित करता दिख रहा है. वीडियो में एक दिव्यांग शख्स मुंबई के मलाड में अपने पाव भाजी स्टाल पर काम करते दिख रहा है. जिसने की कुछ साल पहले एक दुर्घटना में हाथ गंवा दिए हैं.






वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में सोनल गोयल ने लिखा 'मेरी मुश्किलों से कह दो ,मेरा ख़ुदा बड़ा है… इनके साहस और जज़्बे को सलाम. मितेश गुप्ता, जिन्होंने दुर्भाग्य से कुछ साल पहले एक दुर्घटना में अपना एक हाथ खो दिया था, लेकिन आज भी पूरे  जोश के साथ मुंबई शहर के मलाड इलाके में पाव भाजी स्टॉल चलाते हैं.'


ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो को यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक जहां इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 हजार 6 सौ से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और लगातार अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "सलाम...वास्तव में बहुत प्रेरक और दिल को छू लेने वाला है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया "बहुत ही प्रेरक कहानी है."


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: दो बस की हुई आपस में भीषण टक्कर, अपनी जगह से उछलकर दूसरी तरफ जा गिरा ड्राइवर, कई लोग घायल


Viral Video: जल्दबाजी में कार से बाहर निकली महिला, अचानक से आगे बढ़ने लगी गाड़ी, उठाना पड़ा नुकसान