Trending News In Hindi: हमारे देश को भले ही सोने की चिड़िया कहा जाता रहा हो, लेकिन वर्तमान में परिस्थितियां काफी बदल गई हैं. अभी भी देश के कई हिस्सों में भोजन की कमी का मुद्दा चिंता का एक बहुत बड़ा कारण बना हुआ है. वहीं शादियों में खाने की बर्बादी थमने का नाम नहीं ले रही है. हमारे देश में शादी के दौरान कई लाख रुपए तो मात्र खाने पर खर्च कर दिए जाते हैं. ऐसे में खाने की सबसे ज्यादा बर्बादी शादियों में ही देखने को मिलती है.
कई बार शादियों में देखा जाता है कि लोग पूरी प्लेट भरकर खाना ही कचरे के डिब्बे में फेंक देते हैं. फिलहाल आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो इसी मुद्दे को लेकर सवाल उठाती दिख रही है. वहीं तस्वीर में बड़ी मात्रा में खाने की बर्बादी को देखा जा सकता है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अब तेजी से लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में एक व्यक्ति एक कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल की गई प्लेटों को साफ करता दिख रहा है. हालांकि उसके सामने भोजन का एक बड़ा ढेर पड़ा हुआ दिख रहा है. जिसमें मुख्य रूप से चावल की बर्बादी सबसे ज्यादा हुई है. फिलहाल भोजन का यह विशाल टीला अब सिर्फ कचरे के ढेर में ही जाएगा. वहीं अगर इसे बचाया जा सकता तो यह कई भूखे लोगों के पेट को भर सकता था.
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन देते हुए लिखा 'वह फोटो जो आपके वेडिंग फोटोग्राफर से छूट गई. खाना बर्बाद करना बंद करें.' फिलहाल खबर लिखे जाने तक उनके ट्वीट को 2 हजार 400 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है, वहीं 13 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं कई लोगों का कहना है कि ऐसे नियम बनाए जाने चाहिए जिससे की भोजन की इस तरह की बर्बादी से बचा जा सके. जिसमें कुछ का कहना है कि शादियों के दौरान बचे हुए भोजन को जरूरतमंदों में वितरित किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: चोर को पुलिस से बचाना पड़ा महंगा, अब ऐसी गलती करने से पहले 100 बार सोचेगा शख्स