Watch: भारत की थॉमस कप जीत पर ट्रोल हो रहा यह IAS अधिकारी, जानिए क्या है कारण
Trending News: आईएएस अधिकारी सोमेश उपाध्याय ने हाल ही में थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई देते समय एक गलती कर दी, जिसे लेकर वह ट्रोल हो रहे हैं.
Trending News: बैंकॉक में भारतीय बैडमिंटन पुरुष टीम ने रविवार को थॉमस कप जीत कर इतिहास रच दिया. इस दौरान उन्होंने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप अपने नाम किया. जिसके बाद देशभर से भारतीय बैडमिंटन की पुरुष टीम को बदाई संदेश पहुंचने लगे. इस दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स भी पीछे नहीं दिखाई दिए.
इस बीच एक आईएएस अधिकारी के ट्वीट ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है, जिसे लेकर वह काफी ट्रोल हो रहे हैं. आईएएस अधिकारी सोमेश उपाध्याय ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर मच्छर मारने वाले रैकेट की तस्वीर शेयर कर भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई दी है. इसी को लेकर अब वह ट्रोल होने लगे हैं.
Indonesian are surprised how Indians got better at badminton than them. pic.twitter.com/rW01DMXyjN
— Somesh Upadhyay, IAS (@Somesh_IAS) May 15, 2022
सोमेश उपाध्याय ने ट्वीट करते हुए अपने कैप्शन में लिखा, "इंडोनेशियाई हैरान है कि कैसे भारतीय खिलाड़ी, बैडमिंटन के खेल में उनसे बेहतर हो गए". फिलहाल उनके पोस्ट किए गए तस्वीर में बैडमिंटन के बजाए आमतौर पर घरों में कीड़ों को मारने के लिए उपयोग की जाने वाली एक डिवाइस को देखा जा रहा है. जिसे देख नेटिजन्स काफी नाराज दिख रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे भारतीय खिलाड़ियों का अपमान तो कई यूजर्स ने कहा कि आईएएस अधिकारी ऐसा कर भारतीय टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि को नीचा दिखाया है.
Distasteful. Pls don't undermine our badminton players.
— Shining Star 🇮🇳 (@ShineHamesha) May 16, 2022
बता दें कि भारत ने रविवार को बैंकॉक में इंडोनेशिया को हराते हुए 74 साल में पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया है. भारत को जीत हासिल करने में लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी और किदांबी श्रीकांत ने अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. जिस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुरुष बैडमिंटन टीम की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है.
Bad tweet... humour should be acceptable only to a certain limit
— Amit Ray (@Iamamitray) May 16, 2022
Cheap insulting humour. 👎👎https://t.co/wepR2npvW7
— Puneet khandelwal (@puneetqqq) May 16, 2022
This is absolutely in bad taste and insulting the hard work of our Badminton players. Coming from a civil servant that too
— Anubrata Choudhury 🇮🇳 (@anubratach) May 16, 2022
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: शख्स ने पार्किंग एरिया में ऐसे बनाई जगह, हैरान कर देगा वीडियो
Viral Video: शख्स ने चम्मच से बनाई अद्भुत कलाकृति, देखकर आप भी रह जाओगे हैरान