Trending IAS Inspirational Story: कहते हैं कि इंसान अगर कुछ करने की ठान ले तो जिंदगी की हर मुश्किलों का सामना करके भी उस चीज को हासिल कर लेता है. वो कहते हैं ना कि इंग्लिश के शब्द इंपॉसिबल (Impossible) में भी तीन शब्द छिपे होते हैं जो कहता है "I M Possible". ऐसी ही प्रेरणाप्रद कहानी एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कभी कुली काम करने वाले युवक की भी सामने आई है जिसने तब आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा.


कुली का काम करने वाले इस युवक ने अपनी किस्मत खुद से गढ़ी और  दिन-रात लग गया मेहनत करने में. रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते-करते यहां उपलब्ध फ्री वाईफाई का सही इस्तेमाल, इस युवक ने किया और पैसे इकठ्ठा करके एक मोबाइल खरीदा. फिर ये युवक खाली समय में इंटरनेट पर पढ़ाई करने लगा. कुली का काम करने वाले इस शख्स ने कुछ साल पहले आईएएस ऑफिसर बन कर दुनिया के सामने एक नई मिसाल पेश की है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने भी श्रीनाथ को 2018 में उनकी कामयाबी पर बधाई दी और उनकी गूगल इंडिया की कहानी को शेयर किया.


वीडियो देखें:


 


 






 


कौन है ये युवक..


ये कहानी है केरल में रहने वाले श्रीनाथ की, जो कुछ साल पहले कुली का काम करते थे और आज एक आईएएस अधिकारी बन गए हैं. जब श्रीनाथ कुली का काम करते थे तब वो दूसरों को सूट-बूट में देखकर सोचते थे कि एक दिन वो भी अधिकारी बनकर ऐसे ही शान से रहेंगे, लेकिन उनके पास रहने के लिए घर नहीं था, पढ़ने के लिए किताबें नहीं थी और कोई भी यूपीएससी की कोचिंग ज्वाइन करने के लिए पैसे भी नहीं थे, लेकिन फिर भी श्रीनाथ ने हार नहीं मानी और असंभव को संभव कर दिखाया. अपनी गरीबी और लाचारी से लड़ते हुए उन्होंने अपना हौसला बनाए रखा. ये युवक रेलवे का फ्री वाईफाई इस्तेमाल करने लगा और  दिन भर कड़ी मेहनत का काम करने के साथ-साथ पढ़ाई करके यूपीएससी की तैयारी भी करने लगा. उसकी कड़ी मेहनत रंग लाई और उसने केरल लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा को पास कर लिया.


कैसे किया काम और पढ़ाई का मैनेजमेंट


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनाथ का कहना हैं कि कुली के काम से उनको जब भी फुर्सत मिलती थी तो वो स्टेशन पर उपलब्ध फ्री वाईफाई का लाभ उठाते हुए लेक्चर के वीडियोस-ऑडियो डाउनलोड करके रख लेते थे और खाली समय में बैठकर उसे देखकर तैयारी करते थे. यात्रियों के सामान का बोझ उठाते-उठाते श्रीनाथ ऑनलाइन कोर्स के ऑडियो भी सुनते रहते थे. उन्होंने पहले दो बार एग्जाम दिए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी फिर भी वो निराश नहीं हुए. आखिरकार एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने साल 2018 में उसने केरल लोक सेवा आयोग की आईएएस एग्जाम क्लियर करके दुनिया को दंग कर दिया. इस तरह श्रीनाथ दूसरे स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा बनकर उभरे, जिन्होंने पैसे की कमी और बिना किसी संसाधन के आईएएस बनकर दिखाया.


कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 के बाद श्रीनाथ ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भी दी और यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) में अपने चौथे प्रयास के बाद आईएएस अधिकारी बन गए.  हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं कर पाया है.


ये भी पढ़ें: 5वीं क्लास में मैथ्स का ऐसा सवाल जिसका जवाब बड़े लोग भी नहीं दे पाए