IAS टीना डाबी ने दुकानदार को सिखाया ऐसा सबक, वायरल वीडियो देख तारीफ कर रहे हैं लोग
IAS Tina Dabi Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर टीना डाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह दुकानदार को नसीहत देते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो की काफी तारीफ हो रही हैं.
IAS Tina Dabi Viral Video: साल 2015 में यूपीएससी टॉपर रही चर्चित इस टीना डाबी को भारत में कौन नहीं जानता.कभी उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं होती रहती है. कभी उनके प्रोफेशनल काम को लेकर. मात्र 22 साल की उम्र में ही टीना डाबी यूपीएससी की टॉपर बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने 2015 के ही यूपीएससी सेकंड रैंक अतहर आमिर खान से शादी कर ली थी.
इसके बाद उनका तलाक हो गया. तो उन्होंने IAS ऑफिसर प्रदीप गावंडे से दूसरी शादी कर ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से टीना डाबी छाई हुई हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक दुकानदार को हिदायत देते हुए नजर आ रही हैं. लोग भी उनके इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं.
दुकानदार को सफाई को लेकर कही ये बात
राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर टीना डाबी को हाल ही में बाड़मेर का कलेक्टर बनाया गया है. जहां टीना डाबी ने 'नवो बाड़मेर' नाम से अभियान चालू किया है जिसके लिए वह अपने अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क पर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही है. इसी दौरान वह एक मार्केट में पहुंची हुई थी.
वहां उन्होंने एक दुकानदार को गंदगी को लेकर नसीहत दे दी. वीडियो में टीना डाबी दुकानदार से कहती हुई नजर आ रही हैं ' आप यहां सामान फेंक रहे हैं वहां सामान फेंक रहे हैं मैं आपकी दुकान बंद करवा दूंगी. यह लिखकर ले लो, यह कोई कचरा फेंकने की जगह नहीं है. अभी तो मैं उठवा रही हूं. डस्टबिन ले लीजिए आप. मैं फिर से दोबारा चेक करने आऊंगी.'
यह भी पढ़ें: चप्पल पहनकर समोसे के आलुओं को रौंदने लगा शख्स, वीडियो देख आ जाएगी घिन्न
इसके बाद वह दुकानदार से कहती हैं 'आप सफाई कीजिए.' दुकानदार इतने में पास खड़े एक बच्चे को झाड़ू पकड़ा के सफाई करने के लिए भेजता है. इसके बाद कलेक्टर टीना डाबी बच्चे को रोकती हैं. और दुकानदार से कहती हैं 'बच्चा क्यों करेगा सफाई आप करेंगे'. स्वच्छता को लेकर यह वीडियो पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उनकी काफी तारीख भी कर रहे हैं.
हिमाचल की एक अफसर पर रोज काम के बीच रील बनाने को लेकर एक्शन हो गया था। स्मार्ट अफसर वो हैं जो काम को रीलानुकूल बना लें।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) September 25, 2024
बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी सफाई अभियान के दौरान डाँट, फटकार और नसीहत देती हुईं।@dabi_tina #Badmer pic.twitter.com/vpjEZqA8Dj
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
लोगों ने की सराहना
बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @mukesh1275 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अबतक 90,000 के करीब लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजरनेम की तारीफ करते हुए लिखा है 'अच्छे कार्यों की प्रशंसा होनी चाहिए.'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैडम जी सबको झाड़ू लगाना सीख कर रहेंगी.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'बाकी उम्मीद है सभी आईएएस अफसर अपने ऑफिस की ऐसी सफाई करते होंगे' एक और यूजर ने कमेंट किया 'अच्छा हुआ मैं IAS नहीं बन वरना यह सब करना पड़ता.'
यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पर अमूल ने बनाया कार्टून, टिकट नहीं पाने वालों का छलक गया दर्द