Trending News: देश में क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं, हाल ही में फायर पान के बाद यह क्रिएटिविटी पानीपुरी के साथ की गई थी. वहीं एक बार फिर से पानीपुरी के साथ क्रिएटिविटी होते देखी जा रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर बैंगलोर के एक फूड ब्लॉगर को पानीपुरी आइसक्रीम खाते हुए देखा गया है.


जी हां, आपने सही सुना! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बैंगलोर की एक फूड ब्लॉगर अंजलि ढींगरा इस अजीबोगरीब आइसक्रीम पानीपुरी को खाते दिख रही हैं. हालांकि पानीपुरी के साथ किया गया यह प्रयोग हर किसी को पसंद नहीं आ रहा है.






फिलहाल सोशल मीडिया पर अंजली का वीडियो तेजी से देखा जा रहा है और यूजर्स उस पर अपनी राय दे रहे हैं. वीडियो में अंजली ने बताया कि उन्होंने डॉक फ्रॉस्टेड नाम की शॉप से उस अजीबोगरीब आइसक्रीम पानीपुरी को ऑर्डर किया था. जिसमें से एक डब्बे के अंदर आइसक्रीम के साथ पानीपुरी दिखाई देती है. 


इसे भी पढ़ेंः
Watch: इस युवक ने सोशल मीडिया पर बहाई क्रिएटिविटी की 'नदी', बर्फ के टुकड़े को बना दिया नाव


अंजली को वीडियो में पानीपुरी आइसक्रीम खाते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह अपने फैंस के लिए इसकी समीक्षा भी करती हैं. उनका कहना है कि इसका स्वाद इमली की आइसक्रीम के जैसा खट्टा है. वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि यह इतना बुरा भी नहीं है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद फंसी मुसीबत में जान


फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस पानीपुरी आइसक्रीम के कॉम्बिनेशन को वीयर्ड बता रहे हैं. उनका कहना है कि सभी मिल कर पानीपुरी का नाम खराब कर रहे हैं. वहीं एक यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि यह पानीपुरी आइसक्रीम बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: पति ने नकली अंडे की मदद से किया पत्नी पर Prank! इसके बाद आया जबरदस्त 'Twist'