आइसक्रीम के ऊपर धनिया डाल सर्व की गई आइसक्रीम, चीन में McDonald ने किया अनोखा प्रयोग
इन दिनों दुनियाभर में वियर्ड फूड का ट्रेंड तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. हमारे देश में ज्यादातर स्ट्रीट फूड्स वेंडर दो अलग अलग तरह की डिश के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं.
इन दिनों दुनियाभर में वियर्ड फूड का ट्रेंड तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. हमारे देश में ज्यादातर स्ट्रीट फूड्स वेंडर जहां दो अलग तरह की डिश के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं. वहीं विदेशों में भी वियर्ड फूड का चलन बढ़ता जा रहा है. इस बार आइसक्रीम के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए उसमें धनिया मिलाने कर सर्व करने की कोशिश की गई है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
वैसे तो बीते दिनों में हमारे देश में भी आइसक्रीम पर कम अत्याचार नहीं किए गए हैं. कभी किसी स्ट्रीट फूड वेंडर को आइसक्रीम में मोमोज तो किसी को मैगी मिलाकर उसके रोल बनाते देखा गया था. फिलहाल एक बार फिर आइसक्रीम ही लोगों के निशाने पर आई है. इस बार अपने अजीबोगरीब खाने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले चीन में आइसक्रीम में धनिया मिलाया गया है.
Mcdonald's China launched a Cilantro Sundae special menu item today, which is interesting... pic.twitter.com/uHgA3vyn2Y
— Daniel Ahmad (@ZhugeEX) February 21, 2022
आइसक्रीम एक ऐसी स्वीट डिश है, जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है, जिसका स्वाद हर किसी को दीवाना बनाते देखा जाता है. फिलहाल इस बार चीन में जाने माने फूड रेस्टोरेंट McDonald में आइसक्रीम के साथ यह अत्याचार हुआ है. फिलहाल इस आइसक्रीम को 'Cilantro Sundae' नाम दिया गया है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि इसमें कुछ खास औषधीय गुण हैं और इसे अभी चीन के कुछ ही आउटलेट पर बेचा जा रहा है.
Cilantro Sundae आइसक्रीम की तस्वीर को एक शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें आइसक्रीम के ऊपर धनिया की पत्ती को देखा जा सकता है. फिलहाल इस तस्वीर को देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. हर कोई इसे McDonald के द्वारा किया गया सबसे गंदा मजाक बता रहा है. वहीं यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः
मालकिन कर रही थी तोते को प्यार, जल-भुन गया कुत्ता, बेड से उठा और कर दिया तोते का बुरा हाल, वीडियो वायरल
बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हन लेने निकला दूल्हा, आज के समय में ऐसा भी करते हैं लोग