Watch: Iceland में ज्वालामुखी विस्फोट ने पर्यटकों को किया हैरान, देखिए ये अदबुद्ध वीडियो
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि आइसलैंड (Iceland) में एक ज्वालामुखी (Volcano) फट रहा है और उससे लावा निकल रहा है. वहां पहुंचे पर्यटक इस पूरी घटना को देखने के बाद हैरान हो जाते हैं.
Trending: आइसलैंड की राजधानी रिक्जेविक (Reykjavik capital city of Iceland) के पास भूकंपीय विक्षोभों की एक श्रृंखला के बाद एक विशाल ज्वालामुखी फिर से जीवित हो गया. देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात केंद्र केफ्लाविक हवाई अड्डे के आसपास एक निर्जन घाटी में ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Eruption) होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद यहां इस विस्फोट को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई.
देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात केंद्र केफ्लाविक हवाई अड्डे (Keflavik Airport) के आसपास एक निर्जन घाटी में एक ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना जैसे ही मिली, यहां पर्यटकों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ये सभी इस अदबुद्ध नजारे को अपनी आंखों के साथ ही साथ अपने कैमरे में भी कैद करना चाहते थे.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
ये ज्वालामुखी "Fagradalsfjall" अपने अंतिम विस्फोट के लगभग आठ महीने बाद हरकत में आया. यहां के अधिकारियों ने नागरिकों को विस्फोट स्थल के पास जाने के खिलाफ चेतावनी दी. लोग उगने वाले मैग्मा से मोहित हो गए और साइट पर आ गए. इस वीडियो को बीबीसी ने हाल ही में शेयर किया है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में पर्यटक ज्वालामुखी (Volcano) के सक्रिय स्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बैठे हैं और पिघले हुए लावा (molten lava) को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये ऐसी तिजोरी है जिसे कोई भी तोड़कर खा सकता है, देखिए इस वायरल तिजोरी का राज
Watch: स्कूल में दो लड़कियों के बीच हुई पटका-पटकी, क्लासरूम को बना दिया दंगल