Video: शादी में खाने की बर्बादी रोकने का ये जुगाड़ देखा है आपने? क्या है वो तरीका, जिससे झूठा नहीं बचेगा
Viral Video: शादी और पार्टी में खाने की बरबादी को रोकने के लिए एक धांसू जुगाड़ वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी मजा आ जायेगा और आप तारीफ भी करेंगे.
Stop Food Watse Video: शादियों में होने वाली खाने की बरबादी हमेशा से एक चिंता का विषय बना हुआ है. विवाह समारोह में खाने की बरबादी को रोक पाना एक बहुत बड़ा टास्क है. शादी-पार्टी में भोजन वेस्ट होने से रोकने के लिए अक्सर सामाजिक संस्थाओं को तमाम तरह की मुहिम चलाते हुए देखा जाता है, जिसके तहत शादियों में बचे खाने को गरीब और अनाथ लोगों तक पहुंचाया जाता है. इसके बावजूद अधिकतर शादियों में खाने की बरबादी होते हुए देखा जाता है क्योंकि लोग अपनी प्लेट में भी जरूरत से अधिक खाना भर लेते हैं, जो वो खा नहीं पाते हैं और फाइनली अपनी प्लेट को खाने सहित डस्टबिन में डाल देते हैं.
खाने की इसी बरबादी को रोकने के लिए एक शादी में एक ऐसा जुगाड़ लगाया गया, जिसने लोगों को हक्का बक्का कर दिया. दरअसल इस शादी में लोगों को उतना ही खाना लेने के लिए प्रेरित किया गया, जितना वो खा सकते हैं. यहां तक इस शादी में लोग अपनी प्लेट तभी फेंक सकते हैं, जब उसमें खाना फिनिश हो गया हो. है ना ये मजेदार तरीका..? वायरल हो रहे वीडियो में खाना खाने के बाद, खाने की प्लेट डालने वाले कंटेनर के पास एक शख्स को खड़ा हुआ देखा जा सकता है. ये शख्स उन लोगों को प्लेट रखने से मना कर देता है, जिनकी प्लेट में अभी भी खाना बचा हुआ है. ऐसे में ये लोग पहले खाने को खत्म करते हैं फिर फेंकते हैं.
वीडियो देखिए:
बहुत शानदार आईडिया है, हर खाने के फ़ंक्शन में एक ऐसे व्यक्ति की तैनाती होनी ही चाहिए... बेहिसाब खाना प्लेट में भर लेने की बीमारी से यही उपाय बचाएगा 🙏 pic.twitter.com/7MPYg2gNlJ
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) February 22, 2023
कमाल का ये आइडिया..
ऐसा धांसू आइडिया देखकर आपको भी मजा आ गया होगा और आप भी ऐसा ही धांसू जुगाड़ हर शादी में देखना पसंद करेंगे, जिससे खाने की बरबादी को काफी हद तक रोका जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को शादी-पार्टी में होने वाली खाने की बरबादी रोकने का ये तरीका बेहद रोचक और मजेदार लगा है. यूजर्स का भी यही मानना है कि यदि ऐसा नियम हर जगह लागू कर दिया जाए तो मेहमान थोड़ा-थोड़ा करके ही खाना अपनी प्लेट में परोसेंगे.
ये भी पढ़ें: पोते को देखकर इतना खुश हुए दादाजी कि छड़ी फेंककर गले लगाने दौड़ पड़े