(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जुड़वां बच्चों को मिली अपनी हाथी मां से Z Plus Security, नहीं यकीन तो खुद देख लो
Viral Video: एक मां हथिनी का अपने जुड़वां बच्चों के साथ सड़क पार करने का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. खास बात ये है कि ये दोनों बच्चे अपनी मां नीचे छुपकर चलते हैं जो बहुत क्यूट लगता है.
Trending Video: हाथियों के वीडियो (Elephant Video) सोशल मीडिया यूजर्स देखना खूब पसंद करते हैं. यही कारण है कि इनके वीडियो वायरल (Viral Video) भी तेजी से होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो ने यूजर्स के दिल जीत लिए हैं.
वीडियो को आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) ने शेयर किया है जिसमें एक हाथी मां के साथ उसके दो जुड़वां बच्चें उसके नीचे छुपकर चल रहे हैं. ये देखने में बहुत रोचक लगता है.
वीडियो देखें:
It’s #worldElephantDay.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 12, 2022
And it definitely can’t get cuter than this. Mother with twins tucked under the belly💕
Spare a thought for their conservation & post if u have a cutie like this. pic.twitter.com/WVgl8EkfLC
क्या लिखा आईएफएस अधिकारी ने
आईएफएस सुशांत नंदा (Sushanta Nanda IFS) ने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा किया है और कैप्शन भी लिखा है कि, “यह #WorldElephantDay है. और यह निश्चित रूप से इससे प्यारा नहीं हो सकता. पेट के नीचे जुड़वा बच्चों वाली माँ. उनके संरक्षण के लिए एक विचार छोड़ें…"
वीडियो को मिला यूजर्स का प्यार
पोस्ट किए जाने के बाद से इस शानदार क्लिप को लगभग 10 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और करीब 800 लाइक्स भी मिले हैं. यूजर्स ने इस पर ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने मजाकिया कमेंट्स करते हुए लिखा है कि "जेड प्लस सिक्योरिटी (Z Plus Security)."
आपको बता दें कि विश्व हाथी दिवस प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है जिसकी शुरुवात 2012 में हुई थी. इसका उद्देश्य एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता फैलाना है. ये दिन लोगों के लिए इन शानदार हाथियों के संरक्षण और सुरक्षा (conserve and protect elephant) में मदद करने के लिए एक रिमाइंडर भी है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: आवारा कुत्ता पहुंच जाता है Bar में, फिर लाइव म्यूजिक के बीच करता है ये अजीबोगरीब काम
Viral Post: इस जोक को समझने में Anand Mahindra को लग गए कुछ पल, देखते हैं आप कितनी देर में समझते हैं