Viral Video: तेंदुए ने किया जंगली सुअर का शिकार... तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आप कहेंगे लालच बुरी बला
Viral Video: इस वीडियो में एक तेंदुआ जंगली सूअर का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है. तभी कुछ ऐसा होता है कि यह तेंदुआ अगले ही पल अपने मुंह में आए इस शिकार को गंवा देता है.
Viral Video: कई बार ऐसा होता है कि लालच के चक्कर में हाथ में आई चीज भी गंवानी पड़ती है, इसलिए कहा जाता है कि लालच नहीं करनी चाहिए. ये चीजें सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी लागू होती है. ऐसा बहुत ही कम देखा गया है कि कोई जानवर अपना शिकार छोड़ा हो, लेकिन इस वीडियो में ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है. दरअसल एक तेंदुआ को लालच के चक्कर में अपने मुंह में आए शिकार से भी गंवा देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि लालच करना बुरी बला है.
देखिए कैसे लालच में पड़ा तेंदुआ- Video
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी सुसांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इस वीडियो के माध्यम से एक गंभीर संदेश देने की कोशिश की गई है. इस वीडियो में एक तेंदुआ जंगली सूअर का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है. तेंदुआ झट से सड़क पार कर रहे जंगली सूअर मुंह में दबाकर सड़क के किनारे ले जाता है.
इस दौरान जंगली तेंदुआ जिंदा रहने के लिए काफी संघर्ष करता नजर आ रहा है. वह तेंदुए से खुद को आजाद करने के लिए काफी मशक्कत करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता है. इतने में वहां एक और जंगली सुअर आ जाता है जिस पर तेंदुए की नजर पड़ती है. इतने में तेंदुआ अपने मुंह में पकड़े पहले जंगली सुअर को छोड़कर दूसरे सुअर के पीछे तेजी से दौड़ने लगता है. काफी कोशिश के बाद भी यह तेंदुआ दूसरे जंगली सुअर का शिकार नहीं कर पाता है.
This leopard forgot the golden principle-a bird in the hand is worth two in the bush😊😊 pic.twitter.com/KwQUKlRzia
— Susanta Nanda (@susantananda3) July 3, 2023
यूजर्स कर रहे कमेंट
आईएफएस अधिकारी ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा यह तेंदुआ उस सिद्धांत को भूल गया कि हाथ में एक पक्षी झाड़ी में छिपे दो पक्षी के बराबर है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा 'इस सूअर के पेरेंट्स ने खुद को चारा के रूप में पेश किया'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'लालच बुरी बला है'.