जंगलों के कम होने और इंसानी बस्तियों के लगातार बढ़ने के कारण ऐसा कई बार देखने को मिलता रहता है, जब जंगली जानवर इंसानी बस्तियों के बेहद करीब आ जाते हैं. ऐसे में कई बार जंगली जानवरों और इंसानों के बीच भीषण झड़प भी देखने को मिलती है. ऐसे मौकों पर इंसान और जानवर दोनों को ही काफी नुकसान उठाते देखा जा सकता है.


फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें वन अधिकारियों की एक टीम को एक हिमालयन ब्लैक बियर का रेस्क्यू करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं हर कोई वन अधिकारियों की इस टीम की काफी सराहना करते दिखाई दे रहे हैं.






वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल से भटक कर इंसानी बस्ती में आए एक जख्मी हिमालयन ब्लैक बियर का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम उसे जंगल के मुहाने पर लाकर आजाद कर देती है. वीडियो में देखा जा रहा है कि टीम पिंजरे को लाकर जंगल के सामने रख देती है. जिसके बाद खुद की सुरक्षा के लिए वहां से कुछ दूर जाकर पिंजरे को खोल देती है. जिसके बाद भालू को जंगल की ओर तेजी से भागते देखा जा रहा है.


वीडियो को शेयर करने के साथ ही परवीन कासवान ने लिखा है कि 'आजादी कैसी दिखती है!! एक हिमालयन ब्लैक बियर फंस गया था. हमारी टीमों ने आज सुबह ऑपरेशन शुरू किया. लोगों या जानवर को कोई चोट पहुंचाए बिना बचाव कार्य सफल रहा.' फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ ही सुर्खियां बटोर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 48 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
ऋतिक रोशन के स्टाइल में डांस करती आंटी का वीडियो हुआ वायरल, मूव्स देखकर बन जाएंगे फैन


लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में लड़के ने किया कुछ ऐसा, हो गई खुद की बेइज्जती