Trending: आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा (Surendra Mehra, IFS) ने हाल ही में ट्विटर पर एक जानवर के जबड़े की तस्वीर पोस्ट की है. सोशल मीडिया पर इस क्लोज अप फोटो (Close Up Photo) को शेयर करने के साथ ही अधिकारी ने इंटरनेट यूजर्स से जानवर के नाम का अनुमान (Any Guesses) लगाने को कहा है. इसी एम साथ ही शुरू हो जाता है अनुमान लगाने का सिलसिला.
अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए आईएफएस अधिकारी ने किसी जीव की क्लोज अप फोटो (Close Up Photo) शेयर की है. कैप्शन में इन्होंने फोटो में दिखाए गए जीव की पहचान करने के लिए कहा है. इस फोटो को देखकर जीव का अनुमान लगा पाना बेहद कठिन है.
पोस्ट देखें:
यूजर्स ने लगाया अनुमान
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अधिकारी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुमान लगाने की कोशिश की है. एक यूजर ने लिखा, "एक मगरमच्छ है." एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाया कि, "ये सांप के नुकीले हैं, लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि कौन सा सांप है. इसी तरह कई यूजर्स ने अलग-अलग अनुमान लगाकर अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाएं हैं.
अधिकारी ने शेयर की पूरी फोटो
कुछ समय बाद ही आईएफएस अधिकारी ने "full view" में जानवर को दिखाते हुए एक अन्य तस्वीर भी अपलोड की है. जिसी देखने के बाद यूजर्स को इस पहेली का उत्तर मिल जाता है. दरअसल ये एक मगरमच्छ (Crocodile) की फोटो थी. आईएफएस अधिकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर अक्सर वन्यजीवों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. आईएफएस सुरेंद्र मेहरा भारतीय वन सेवा (IFoS) के 1999 बैच के अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: महिला ने Zomato डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटा, इंटरनेट पर हंगामा
Watch: पिंजड़े में इंसान और बाहर जानवर, गज़ब है इस Zoo का नज़ारा, वायरल वीडियो देखिए