Trending Flowering Desert: ऐसा कहा जाता है कि रेगिस्तान में कभी फूल नहीं खिलते हैं, लेकिन इस बात को झुठलाते हुए अटाकामा रेगिस्तान (Atacama Desert) में खिलते फूलों की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. किसी भी रेगिस्तान को देखा जाए तो वो दूर-दूर तक खाली ही नजर आता है जहां हरियाली नाम की चिड़िया का नामोनिशान नहीं होता है. हालांकि, कुछ मौसमी घटनाएं रेगिस्तान को फूलों की जीवंत घाटी में बदल सकती हैं. जी हां ऐसा संभव है. चिली में अटाकामा रेगिस्तान जिसे पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान के रूप में जाना जाता है ये भारी वर्षा के बाद फूलों की एक मनमोहक घाटी के रूप में बदल गया है. आईएफएस अAधिकारी ने अटाकामा रेगिस्तान में खिले फूलों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो अति सुंदर हैं.
पोस्ट देखें:
बारिश में खिल उठते हैं रेगिस्तान
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अटाकामा रेगिस्तान की कुछ फोटो शेयर की जिसमें फूल पूरी तरह से खिल रहा है. इन फोटो ने ऑनलाइन यूजर्स को हैरान कर दिया साथ ही इस प्राकृतिक घटना को देखना उनके लिए काफी रोचक भी रहा. आईएफएस अधिकारी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि, "चिली में अटाकामा रेगिस्तान को पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान के रूप में जाना जाता है. औसत वर्षा 15 मिमी/वर्ष है. कुछ मौसम केंद्रों में कभी बारिश ही नहीं हुई, लेकिन जब अधिक बारिश होती है तो यह परियों की भूमि की तरह खिल जाती है."
कैसे खिलता है रेगिस्तान में फूल
एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसे मौसम की घटना को 'डेसिएर्टो फ्लोरिडो' कहा जाता है जो शिथिल रूप से 'फूलों वाले रेगिस्तान' में बदल जाता है. ये घटना ज्यादातर सितंबर और नवंबर के महीनों के बीच हर 5 से 7 सालों में एक बार ही होती है. मरुस्थल के तल पर निष्क्रिय पड़े बीज घनी बारिश के बाद पुनर्जीवित हो जाते हैं और अंकुरित हो जाते हैं. 200 से अधिक प्रकार के वाइल्डफ्लावर (Wild Flower) हैं जो अटाकामा रेगिस्तान (Atacama Desert, Chile) में इस अवधि के दौरान उगते हैं जिन्हें आपने अभी पोस्ट में देखा है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Metro Station के ट्रैक पर टहलता नजर आया आदमी, शॉकिंग वीडियो पर आए Funny Comments
मां की नकल करने के चक्कर में टीले से लुढ़क गया छोटा हाथी, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी