प्रकृति असंख्य रहस्यमयी और अनजान चीजों से भरी पड़ी है. ये चीजें अक्सर इंसान के दिमाग में रोमांच भरती हैं. इंटरनेट के इस युग में इन रहस्यमयी और अनजान तथ्यों के बारे में समय-समय पर लोगों को पता चलता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक किंग कोबरा दूसरे कोबरा को खा रहा है. इस हैरतअंगेज तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं. सैंकड़ों लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. 



हैरतअंगेज तस्वीर से हैरान हैं लोग
दरअसल, इस तस्वीर को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) परवीन कासवान ने शेयर किया है. परवीन अक्सर पर्यावरण और विज्ञान से जुड़े ऐसे तथ्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं जिसमें वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण से जुड़ी जागरुकता के बारे में जानकारी रहती है. इस बार उन्होंने किंग कोबरा की हैरतअंगेज तस्वीर साझा की हो जो दूसरे सांप को खा रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि हरी-भरी झाड़ी में छिपकर एक किंग कोबरा दूसरे कोबरा को निगल रहा है. उन्होंने ट्वीट में यह भी बताया कि इस तस्वीर को देख लोग काफी हैरान हैं.



नाम के अनुरुप काम 
परवीन कासवान ने ट्वीट में लिखा है कि किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus hannah है जो ग्रीक भाषा से लिया गया है. Ophiophagus का मतलब होता है सांप को खाने वाला. और ग्रीक किंवदंतियों में hannah का मतलब पेड़ पर रहने वाली अप्सराएं हैं. इसलिए किंग कोबरा अपने नाम के अनुसार ही काम करता है. कासवान ने यह भी बताया कि यह एक मात्र सांप है जो अपना घोंसला बनाता है. उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि किंग कोबरा फूडी सांप होते हैं. उन्हें चूहे खाना काफी पसंद है. वह चूहों को खाने वाले सांपों को भी खा जाता है.


ये भी पढ़ें-


Belly Fat Loose Tips: ऐसा ड्रिंक जो घंटों में पेट की चर्बी घटाने में है कारगर, जानिए कैसे बनाएं


Corona Cases: कोरोना मामले फिर बढ़े, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस, करीब 4 हजार संक्रमितों की मौत