Trending Cow Video: भारत में हिन्दू धर्म (Hindu Religion) के लोग गाय को एक पूजनीय जानवर मानते हैं और इसको सम्मान देते हुए गौ माता (Gau Mata) कहकर संबोधित करते हैं. गाय धरती माता का प्रतिनिधित्व करती है और इसका दूध सभी प्राणियों को पोषण प्रदान करता है. हाल ही में एक गाय को अपने बछड़ों (Calf) या अन्य गायों के बछड़ों को नहीं, बल्कि कुत्ते के पिल्लों को पालते हुए देखा गया है.
वायरल वीडियो में गाय (Cow Viral Video) चार छोटे छोटे पिल्लों को दूध पिलाती नजर आ रही है. इनको इनकी मां यहां गाय के भरोसे छोड़कर चली गई थी. वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “यह केवल भारत में हो सकता है. छोड़े गए पिल्लों को पालती गौ माता" (It can happen only in India. Cow mothering abandoned pups).
वीडियो देखें:
गौ माता हुईं वायरल
देखा आपने, वीडियो में चार भूरे रंग के पिल्लों को दिखाया गया है जिन्हें उनकी मां ने गाय का दूध पीते हुए छोड़ दिया है. इस बीच गाय शांति से लेटी हुई है क्योंकि वह पिल्लों को दूध पीने दे रही है. इस क्लिप को 25 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ये वीडियो 2 हजार से अधिक लाइक्स के साथ वायरल हो गया है.
गाय हमारी माता है
वीडियो में दिए गए कैप्शन से यूजर्स सहमत हुए और एक यूजर ने कॉमेंट किया कि, "भगवान गाय में नहीं है बल्कि गाय भगवान में है. हमारा सबसे पवित्र जानवर. गाय ही एकमात्र ऐसा जानवर है जो पूरी तरह से प्यार और स्नेह से हमारी सेवा करती है. मुख्य रूप से केवल माँ और गाय के दूध को ही पीते हैं इसलिए गाय = माँ (Gau Mata) होती है."
ये भी पढ़ें:
Watch: आदमी ने Zoo में बंदर को दिखाया मैजिक ट्रिक, बंदर का रिएक्शन देख लोटपोट हो जायेंगे आप