Trending News: सोशल मीडिया पर कोई भी फेमस हो सकता है, बस आपको दुनिया से हटकर कोई अनोखा कारनामा करना है और आप खुद ब खुद सोशल मीडिया पर हिट हो जाएंगे. डॉली चाय वाला भी सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आए हैं. पहले फूड व्लॉगर ने उन्हें नाम दिलाया, उसके बाद बिल गेट्स को चाय पिला कर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो इन दिनों लोगों की चर्चाओं का विषय बना हुआ है. जहां पर एयरपोर्ट पर उतरी हॉकी टीम के खिलाड़ियों को फैंस ने नजरअंदाज कर दिया और डॉली चायवाला से सेल्फी खिंचवाने की रिक्वेस्ट करने लगे.
भारतीय टीम को छोड़, डॉली चायवाला को घेरने लगे लोग
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में पदक के सूखे को मिटाया. भारतीय टीम ने 2021 में ओलंपिक पोडियम पर वापसी की और पिछले महीने पेरिस खेलों में भी इस कारनामे को दोहराया. यानी 2021 से 2023 तक हॉकी टीम ने पदक का सूखा नहीं पड़ने दिया है. लेकिन उस टीम के कुछ सदस्य एयरपोर्ट पर उस वक्त हैरान रह गए जब फैंस ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया और इंटरनेट स्टार डॉली चायवाला के साथ सेल्फी लेने के लिए कतार में खड़े हो गए.
यह भी पढ़ें: 10 तक नहीं गिन पाएंगे, उससे ही पहले ढह गया भरा-पूरा घर, बिहार का यह वीडियो देख निकल पड़ेंगे आंसू
यूट्यूब पॉडकास्ट पर इस घटना को याद करते हुए भारत के मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा कि इस पल ने उन्हें और उनके साथियों को दुखी कर दिया. भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मैंने इसे अपनी आंखों से देखा, एयरपोर्ट पर हरमनप्रीत (सिंह), मैं, मनदीप (सिंह); हम 5-6 लोग थे. डॉली चायवाला भी वहां था. लोग उसके साथ फोटो खिंचवा रहे थे और हमें पहचान भी नहीं पा रहे थे. इस वक्त हम केवल एक-दूसरे को देख रहे थे.
यह भी पढ़ें: Video: क्या लैपर्ड बनेगा रे तू...तेंदुए के साथ गिलहरी ने खेला ऐसा खेल, वीडियो देखकर लोग भी हैरान
भारतीय टीम और डॉली चाय वाला पर एक नजर
आपको बता दें कि भारत ने पेरिस में स्पेन को 2-1 से हराकर टोक्यो में जीता कांस्य पदक बरकरार रखा, जिससे भारत के शानदार ओलंपिक हॉकी इतिहास में एक और नाम जुड़ गया, जिसमें टीम ने 1926 से 1980 के बीच आठ गोल्ड मेडल जीते हैं. डॉली चायवाला की प्रसिद्धि का कारण चाय बनाने का उनका अनोखा तरीका और यह अचीवमेंट है कि उन्होंने बिल गेट्स को चाय परोसी, बिना यह जाने कि वह कौन है. गेट्स ने उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाला और डॉली इंटरनेट पर और भी बड़े स्टार बन गए.
डॉली चाय वाला इन दिनों दुबई, कतर और भी कई सारे रईस देशों में जाकर लोगों के लिए प्रमोशन करने लगे हैं. वह अब एक टपरी पर चाय बनाने वाले शख्स नहीं रहे, बल्कि अब उनका उठना बैठना रईसो में हो गया है. आज का सोशल मीडिया इसी तरह के ट्रैंड को पसंद करता है, लेकिन देश के उन लोगों को न पहचान पाना जो देश को गर्व करने का मौका देते हैं, यह देश के लोगों के लिए काफी शर्मनाक है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 16 साल की उम्र में 23 नंबर के जूते पहनता है ये लड़का, हाथों को देखकर तो हैरान रह जाएंगे आप