इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एनुअल स्पोर्ट्स इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने वाली दो कबड्डी टीमों के प्लेयर्स के बीच तीखी भिड़ंत हो गई. इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इवेंट में एकाएक अराजकता फैल गई और दो टीमों के बीच जंग छिड़ गई. 


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि खेल में बेईमानी की वजह से दो कबड्डी टीमों के प्लेयर्स के बीच मारा-मारी होने लगी. ऐसा कहा जा रहा है कि अंकों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसने देखते ही देखते हाथापाई का रूप ले लिया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर लात-घूसों की बारिश करने लगे. कई खिलाड़ी तो इवेंट में मौजूद कुर्सियों को उठाकर एक दूसरे पर फेंकने लग गए. पूरे इवेंट में अशांति फैल गई. इसमें शामिल होने वाले तमाम बच्चे डर के मारे इवेंट छोड़कर भाग गए. 


इवेंट में फैली अराजकता 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे देखते ही देखते अराजकता फैल गई. दोनों कबड्डी की टीमों ने एकाएक एक दूसरे पर हाथ और लात चलाना शुरू कर दिया. जब इससे मन नहीं भरा तो वहां मौजूद कुर्सियों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया. वीडियो में आप खिलाड़ियों को एक दूसरे को कुर्सियों से मारते देख सकते हैं. इस घटना के बाद पूरे इवेंट में अफरा-तफरी मच गई. गुस्साए खिलाड़ियों ने जो मिला, उसी से विरोधी टीम को मारना शुरू कर दिया. आसपास कई लड़कियों भी मौजूद थीं, जिन्हें इवेंट से भागते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.



दोनों टीमें डिसक्वालीफाई हुईं


जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में दिल्ली के NSUT (नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) और YMCA (जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) के बच्चे शामिल हुए थे. इस घटना के बाद दोनों ही टीमों को कम्पटीशन से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. अभी तक आईआईटी कानपुर की ओर से इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. 


ये भी पढ़ें: पिटबुल ने अवारा कुत्ते पर किया जानलेवा हमला, सड़क पर छटपटाता रहा...मगर फिर भी नहीं छोड़ी गर्दन, देखें खौफनाक VIDEO