गौ मूत्र पीकर ठीक हो गया तेज बुखार, IIT मद्रास के डायरेक्टर ने किया अजीब दावा तो भड़क उठे यूजर्स
दरअसल, कामकोटि 15 जनवरी 2025 को मट्टू पोंगल के दिन ‘गो संरक्षण शाला’ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. वह गायों की देसी नस्ल की रक्षा करने और जैविक खेती अपनाने के महत्व पर बात कर रहे थे.

Trending Video: आईआईटी की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही है. फिर चाहे वो कुंभ वाले आईआईटी वाले बाबा हों या फिर आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर, दोनों ने ही इंटरनेट पर जमकर बवाल काटा हुआ है. इन दिनों आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर कामकोटि एक कार्यक्रम के दौरान गाय पर भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां उन्होंने ये दावा किया कि उन्हें तेज बुखार था जिसके बाद उन्होंने गौ मूत्र का सेवन किया और वो बिल्कुल ठीक हो गए. अब उनका वीडियो इंटरनेट पर हल्ला मचाए हुए है. जिस पर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा है.
आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने गौ मूत्र पर दिया बयान
दरअसल, कामकोटि 15 जनवरी 2025 को मट्टू पोंगल के दिन ‘गो संरक्षण शाला’ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. वह गायों की देसी नस्ल की रक्षा करने और जैविक खेती अपनाने के महत्व पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने गोमूत्र से बुखार ठीक होने का किस्सा सुनाया. डायरेक्टर ने यहां गोमूत्र के एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पाचन सुधार गुणों के बारे में बात की और कहा कि यह बड़ी आंत से संबंधित बीमारी ‘इरिटेबल बाउल सिंड्रोम’ जैसी समस्याओं के लिए उपयोगी है.
गौमूत्र पर ज्ञान!#IITMadras #IITMadrasDirector #gaumutra #viralvideo pic.twitter.com/nFoGhWcwSe
— Sambhava (@isambhava) January 20, 2025
उन्होंने इसके औषधीय गुण पर विचार करने की भी बात कही. अब उनके इस बयान पर तमिलनाडु में राजनीति तेज हो गई है. डीमके और कांग्रेस पार्टी के नेता जहां उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी नेताओं ने कामकोटि के बयान की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यूजर्स ने लताड़ा, तो किसी ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो शेयर किया गया ये तुरंत ही आग की तरह वायरल हो गया. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अजीब पाखंड चल रहा है देश में, लोग कुछ भी बोले जा रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...आईआईटी के डायरेक्टर से इस तरह के वक्तव्य की उम्मीद नहीं की जा सकती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ठीक भी है, गौ मूत्र का सेवन तो करना ही चाहिए.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

