Trending News: सोशल मीडिया पर कई बार आपको ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं आता होगा. स्टंट, मारपीट और गैंगवार सोशल मीडिया पर देखकर तो आप खूब हैरान हुए होंगे, लेकिन आज हम आपको जो वायरल पोस्ट दिखाने जा रहे हैं वो किसी हुड़दंग या अशांति से ताल्लुक नहीं रखती है, लेकिन फिर भी आप इसे देखकर चौंक उठेंगे. दरअसल, फाइव स्टार होटल में बैठे एक शख्स की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी वायरल है, और इसके वायरल होने की वजह ये है कि शख्स में फाइव स्टार होटल में फटे हुए मौजे पहने हैं जो तस्वीर में साफ दिखाई दे रहे हैं.


फाइव स्टार होटल में फटे हुए मौजों में दिखाई दिए IIT के प्रोफेसर


आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें वे नई दिल्ली के एक आलीशान होटल में बैठे हैं, लेकिन वो फटे हुए मोजे पहने हुए हैं. इससे सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है. "भारत के सौर पुरुष" या "सौर गांधी" के रूप में जाने जाने वाले सोलंकी ने वायरल हो रहे फोटो को ध्यान में रखते हुए अपने फटे हुए मौजों के पीछे के गहरे महत्व को समझाया है. 25 सितंबर को इकोनॉमिक टाइम्स एनर्जी लीडरशिप समिट में अपने भाषण से पहले एक सुकून के पल के दौरान ली गई फोटो में सोलंकी दिल्ली के हयात होटल में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उन्होंने जूते उतारे हुए हैं और वह फटे हुए मोजो में दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Video: ट्रेनिंग के दौरान 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' गाने लगीं नर्सरी की टीचर, यूजर्स बोले- ये क्या तमाशा है


पर्यावरण को अच्छा बनाने के लिए करते हैं काम


वायरल पोस्ट के बारे में बात करते हुए सोलंकी ने अपने फटे मोजे पहनने को स्वीकार करते हुए कहा, "हां, मेरे फटे मोजे उजागर हो गए थे! मुझे उन्हें बदलने की जरूरत है, मैं करूंगा और बिल्कुल करुंगा. मैं यह वहन कर सकता हूं - लेकिन प्रकृति नहीं कर सकती. प्रकृति में, सब कुछ सीमित है." 20 सालों से ज्यादा वक्त तक IIT बॉम्बे में संकाय सदस्य रहे सोलंकी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और नेचर स्टेबिलिटी की वकालत करने के अपने काम के लिए जाने जाते हैं. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने बताया कि फटे मोजे पहनना जारी रखने का उनका निर्णय कचरे को कम करने और संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग करने का एक जागरूकता का संदेश था. एनवायरमेंटल इफेक्ट को कम करने के लिए अपने तरीके पर जोर देते हुए, सोलंकी ने लिखा, "मैं अच्छा दिखने के लिए सबसे अच्छे गैजेट का इस्तेमाल कर सकता हूं, लेकिन मैं अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए भी बहुत कुछ करना चाहता हूं.


यह भी पढ़ें: इंटरव्यू में केवल एक शब्द और ऑफर हो गई डबल सैलरी, जानिए ऐसा क्या कह गई महिला


इसलिए पहने थे फटे हुए मौजे


आपको बता दें कि प्रोफेसर सोलंकी पर्यावरण को बचाने के लिए और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई सारे एफर्ट कर चुके हैं. इसके अलावा सोलंकी 48000 किमी का सफर भी इस दौरान कर चुके हैं. अलग अलग देशों में जाकर वो पर्यावरण को बचाने का मैसेज देते हैं. फटे हुए मोजे पहनना भी उनका पर्यावरण के लिए अच्छा करने की एक कोशिश थी. कम से कम सामानों का उपयोग करना उनकी जीवन शैली में शामिल है.


यह भी पढ़ें: तूफान की रफ्तार से उड़ती हुई आई मौत, दूर से गिरती हुई बिल्डिंग का वीडियो बना रहे शख्स की गई जान