Secret Confession of a Woman: हर नौकरीपेशा आदमी के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह होती है कि उसे जॉब में प्रमोशन (Promotion in Job) मिले. शायद ही कोई होगा जिसे जीवन में तरक्की न पसंद हो. लेकिन, एक महिला ने अपने पति की होने वाली तरक्की (Husband's Promotion) के बारे में कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. तो चलिए जानते है इस इस खुलासे के बारे में...


एक महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी कहानी बयान की है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. महिला ने अपनी जिंदगी से संबंधित एक सीक्रेट कन्फेशन (Secret Confession) शेयर किया. जिसमें उसने बताया कि उसके पति को पिछले कुछ समय में बहुत तेजी से तरक्की मिलती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उसके बॉस के साथ मेरे संबंध है.


बॉस के साथ है महिला के संबंध
आपको बता दें कि महिला ने 'गोपनीय प्लेटफॉर्म' पर अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय में मेरे पति को अपनी नौकरी में बहुत तेजी से तरक्की मिली है. इसका कारण यह है, 'मेरा मेरे पति के बॉस के साथ शारीरिक संबंध है.' मेरे पति को यह लगता है कि उसे प्रमोशन उसे बेहतर काम के कारण मिल रहा है.' उसने आगे बताया कि उसके यह संबंध पिछले कई सालों से हैं. पति को प्रमोशन मिल गया जिस कारण वह काम की वजह से कई दिनों तक बाहर रहता है. इसी बीच महिला और बॉस का संबंध जारी रहता है.


महिला की यह बातें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral News on Social Media) होने के बाद लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है. कुछ लोग मजाकिया अंदाज में महिला की खिंचाई कर रहे हैं तो कुछ ने यहां तक कह दिया कि महिला के पति को सब कुछ पता होगा. वह तलाक लेने के लिए पैसे जुटा रहा है बस. 


ये भी पढ़ें-


Relatives on Rent: इस देश में शादी के लिए किराए पर बुलाए जाते हैं रिश्तेदार! जानें कितना है एक दिन का किराया


अजीबोगरीब! एक्सीडेंट के बाद कोमा में थी लड़की, होश में आने के बाद बोलने लगी अलग भाषा