Latest Trending Image : तस्वीरों की जुबान नहीं होती, लेकिन कुछ तस्वीरें (Image) बोलती हैं. बोली भी ऐसी जो सीधे दिल (Heart) में उतर जाए. इस खबर में हम भी एक तस्वीर आपको दिखा रहे हैं जो शायद आपके भी दिल (Heart Touching Image) में उतर जाए, लेकिन मामले को समझने के लिए आपको खबर भी पढ़नी होगी. इसके बाद ही आप इस तस्वीर की गहराई समझ पाएंगे. चलिए फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
क्या है इस तस्वीर में
दरअसल, इस वायरल तस्वीर (Viral Image) में आप देखेंगे कि एक शख्स अपनी बेटी के साथ खेल रहा है, वह उसे प्यार कर रहा है. अचानक देखने पर आपको लगेगा कि इन दोनों ने इतना अजीब हेयर स्टाइल (hair Style) क्यों बना रखा है, लेकिन तस्वीर (Image) को गौर से देखेंगे तो आपको लड़की के सिर पर टांगे लगे दिखेंगे, यह टांके इसलिए लगे हैं क्योंकि लड़की की ब्रेन सर्जरी (Brain Surgery) हुई है. वहीं दूसरी ओर उसके पिता को देखेंगे तो आपको कोई टांका नजर नहीं आएगा. अब आपके मन में सवाल उठेगा कि आखिर इस शख्स ने हूबहू बेटी जैसा हेयरस्टाइल क्यों रख रखा है. इसी सवाल का जवाब इस तस्वीर की जान है.
ये भी पढ़ें : Watch: डिलीवरी करने के लिए ड्राइवर ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, हुआ गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने घर तक पहुंचाया ऑर्डर
बेटी को अहसास न हो इसलिए कटाए ऐसे बाल
दरअसल, इस वायरल तस्वीर (Viral Image) को ट्विटर (Twitter) पर TheFigen नाम के एक शख्स ने शेयर किया है. उसने इसके कैप्शन में लिखा है कि इस छोटी बच्ची के ब्रेन की सर्जरी हुई है. इसे कुछ फील न हो, इसके लिए पिता ने भी अपने बालों को उसी तरह कटवा लिया है, जैसा बच्ची के बाल को टांके की वजह से काटा गया है. हालांकि यह तस्वीर कहां की है, इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन यह सबके दिल में जरूर उतर रही है.
ये भी पढ़ें : Watch : दोस्त के साथ बैठकर लड़का देख रहा था सांप का खेल, अचानक हुआ ऐसा कि खुद का ही हो गया 'खेल'