Trending News: 1962 में शख्स ने दी थी दसवीं की परीक्षा, 60 साल बाद मिला हाई स्कूल का सर्टिफिकेट
एक शख्स ने 60 साल बाद हाई स्कूल का सर्टिफिकेट हासिल किया है. कैलिफोर्निया के 78 वर्षीय टेड सैम्स को सैन ग्रैबियल स्कूल से 60 साल बाद हाई स्कूल का प्रमाणपत्र मिला है.
दुनिया में कई बार कुछ अनोखी घटनाएं भी घट जाती है. आज के दौर में इंटरनेट के माध्यम से दूर-दराज की खबरें भी आसानी से पता चल जाती है. वहीं इंटरनेट के माध्यम से कई ऐसी जानकारियां भी मिलती है जो कि काफी अचंभित भी कर देती है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें कुछ वीडियो होते हैं तो कुछ तस्वीरें भी होती हैं, जो लोगों को काफी हैरान करती है. हाल ही में अब एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने 60 साल बाद हाई स्कूल का सर्टिफिकेट हासिल किया है.
हाई स्कूल का मिला प्रमाणपत्र
दरअसल, कैलिफोर्निया के 78 वर्षीय टेड सैम्स को सैन ग्रैबियल स्कूल से 60 साल बाद हाई स्कूल का प्रमाणपत्र मिला है. टेड ने 1962 में स्कूल में 10वीं की परीक्षा दी थी. हालांकि जब वह अपना रिजल्ट लेने गए तो वहां उन्हें पता चला कि उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी से एक किताब ली थी, जिसका शुल्क उन्होंने नहीं चुकाया था. इस कारण से स्कूल प्रबंधन ने उनका सर्टिफिकेट नहीं दिया.
वहीं पैसे की कमी के कारण उस वक्त वो अपना सर्टिफिकेट भी नहीं ले पाए थे. हालांकि इतने सालों तक भी उन्हें ये बात परेशान करती रही लेकिन 60 साल बाद टेड ने अपने पुराने स्कूल से कॉन्टेक्ट किया और स्कूल ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया.
यह भी पढ़ें:
Shocking: इस बच्ची को नहीं लगता किसी से डर! गले में लपेटा सांप, होश उड़ा देगा वीडियो
Watch: क्यूट सा डॉगी तकिए के साथ करने लगा बॉक्सिंग, लोग बोले- लिटिल रॉकी